mutual funds me whatsapp se nivesh kare

अब अपने WhatsApp के द्वारा ही करे Mutual Funds में निवेश। 

हमारे देश में लोग निवेश के प्रति ज्यादा जागरूक होते जा रहे है,

और अपना निवेश शुरू कर रहे है।

वही Mutual Fund कंपनिया भी अपनी सुविधाए और भी आसान करती जा रही है जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग बहुत आसानी से म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सके।

ऐसे में मोतीअल ओसवाल ने अपने निवेशकों के लिए एक बहुत ही आसान तरीका निकाला है।

जिस से लोग सीधे ही अपने WhatsApp के  द्वारा ही अपना निवेश शुरू कर सकते है।

यहा से पढ़े : म्यूच्यूअल फंड की पूरी जानकारी हिंदी में।

 

पहला म्यूच्यूअल फंड :

इस तरीके से Whatsapp Transaction Platform की सुविधा देने वाली मोतीलाल ओसवाल एएमसी पहली एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) है।

इस सुविधा के द्वारा अब उनके नए और पहले से जुड़े हुए निवेशक WhatsApp के द्वारा ही अपने म्यूच्यूअल फंड की Units को खरीद  और बेच सकते है।

निवेशकों को इस सुविधा के लिए सिर्फ मोतीलाल ओसवाल का WhatsApp नंबर (+91 9372205812) ही अपने मोबाइल पर सेव करना होगा।

फिर उस नंबर पर सिर्फ ‘Hi’ का सन्देश भेजना होगा।

अगर निवेशक पहले से  Motilal Oswal Mutual Fund का निवेशक होगा तो ही उसका निवेश शुरू कर सकता है।

अगर ऐसा नहीं है तो आपको इस प्रकार का मैसेज आएगा।

Invest in Mutual Fund Through WhatsApp

इस लिए आपको पहले मोतीलाल ओसवाल म्यूच्यूअल फंड की वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करना होगा।

बाकि सभी मोतीलाल ओसवाल म्यूच्यूअल फंड के निवेशक निचे बताए गए तरीके से अपना निवेश कर सकते है।

 

मैंने यहाँ पर आपकी आसानी के लिए मोतीलाल ओसवाल की वेबसाइट में दिया गया लिंक दिया है। 

जिस से आपको सिर्फ उस लिंक पर क्लिक कर के सीधा आपके मोबाइल पर WhatsApp खुलेगा और ‘HiMessage भी अपने आप लिख दिया हॉगा।

यह है Steps :

  • अपने मोबाइल से इस लिंक पर क्लिक करे। (घबराए नहीं। ये कोई SPAM  लिंक नहीं है।)
  • इस से सीधा आपका WhatsApp ही खुल जाएगा।
  • Hi‘ मैसेज भेजे।
  • अब आपसे आपका PAN नंबर पूछा जाएगा। अपना पैन PAN नंबर भेज दे।
  • अब जिस फंड में आप निवेश करना चाहते है उसका नाम , निवेश की राशि और पेमेंट का तरीका बता दे।
  • सामने से आपको पेमेंट के लिए एक लिंक मिल जाएगा उस पर जा कर अपने बैंक के द्वारा पेमेंट कर सकते है।

इस तरीके से निवेश करने में निवेशक को 2 मिनट से भी कम समय लगेगा।

और निवेश बहुत आसान भी हो जाएगा।

जानकारी का स्त्रोत :  जागरण मोतीलाल ओसवाल की वेबसाइट

 

* यह सिर्फ एक जानकारी है। इस जानकारी से में कोई निवेश सलाह नहीं दे रहा हु और में कोई म्यूच्यूअल फंड सलाहकार नहीं हु। कोई भी निवेश अपने वित्तीय सलाहकार की राय लेकर ही करे। * 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।