शायद ही कोई एसा व्यक्ति होगा जो की Tata Group के बारे मे नहीं जानता हो। Tata Group की अलग अलग सेक्टर की बहुत सी कंपनीया स्टॉक मार्केट मे listed है। जिसमे TCS (Tata Consultancy Services), Tata Chemicals, Tata Steels जैसी बहुत सी कंपनीया सामील है।
आज हम उनमे से ही एक एसी कंपनी के बारे मे बात करेंगे की जिसका शेयर सिर्फ अपने 10 महीने के पहले के Low से 4 गुना हो चुका है, और सिर्फ इसी हफ्ते यानी कल सोमवार और आज मंगलवार को दो दिन मे ही उसने अपने निवेशको को 25 % का रिटर्न दे दिया है।
जी हा हम बात कर रहे है Tata Motors के बारे मे।
सिर्फ 10 महीने मे अपने Low से हुआ 4 गुना हुआ Tata Motors का शेयर:
पिछले दो दिन मे बढ़ चुका है 25 % Tata Motors का शेयर :
पिछले हफ्ते यानी शुक्रवार की बात करे तो Tata Motors का शेयर करीब 198 रुपए पर बंध हुआ था। जिसके बाद यानी कल सोमवार को 225 रुपए का high बनाकर 220 पर बंध हुआ था और आज मंगलवार को 252 रुपए का high बनाकर करीब 238 पर बंध हुआ है।
यानी सिर्फ दो दिन मे ही Tata Motors का शेयर अपने निवेशको को करीब 25 % का रिटर्न दे चुका है।
सोमवार को आए थे JLR के नंबर :
Tata Motors ने सोमवार को ही अपनी Subsidiary Company JLR (Jaguar Land Rover) के नंबर Stock Exchange को भेजे थे। जिसमे बताया था की उनकी दिसम्बर 2020 की तिमाही मे Retail Sale 1,28,469 vehicles की थी जो की पिछली यानी सितंबर तिमाही की Retail Sales 1,13,569 vehicles से करीब 13.1 % बढ़ी है।