Hindalco Industries Share Price NSE

हाल ही मे एक सरकारी कंपनि पर experts ने ख़रीदारी की राय के साथ बड़ा target दिया है। उनके मुताबिक निवेशको को इस कंपनी मे अच्छा मुनाफा मिल सकता है। आज हम आपको इसी सरकारी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

इस सरकारी कंपनी से मिल सकता है आपको ₹20 हजार का मुनाफा : 

ICICI Direct ने सरकारी कंपनी Gas Authority of India (GAIL) पर ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके मुताबिक GAIL का शेयर करीब 110 रुपए तक जा सकता है। हालांकि अभी इसके शेयर का price करीब 92 रुपए चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 18 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशको को यहा से करीब 20% का मुनाफा मिल सकता है। अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश करना चाहते है तो आप इस level पर GAIL India के शेयर मे निवेश करने का सोच सकते है। आपको आपके इस निवेश पर हर 1 लाख रुपए पर 20% के हिसाब से 20 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : FD से 3 गुना से भी ज्यादा मुनाफा देगा यहा दमदार शेयर, Experts ने दी ख़रीदारी की सलाह

 

जून तिमाही मे एसे रहे नतीजे : 

GAIL कंपनी को जून तिमाही मे करीब 3251 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 2157 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब करीब 1.5 गुना हो चुका है। यह मुनाफा मार्च तिमाही मे करीब 3474 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा कम हुआ है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 37897 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 17571 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय दुगनी से भी ज्यादा हो चुकी है। वही अगर मार्च तिमाही के बारे मे बात करे तो मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 27295 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी की आय मे अच्छी बढ़त देखने को मिली है।

साथ ही कंपनी का operating profit जून तिमाही मे करीब 4547 करोड़ रुपए का रहा। यह profit पिछले वित्तवर्ष की जून तिमाही मे करीब 2640 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी के operating profit मे भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।