Mapmyindia share price target

अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने के लिए किसी अच्छी कंपनी की तलास मे है तो आप इस post को आखिर तक जरूर पढे। यहा हमने आपको एक एसी कंपनी के बारे मे बताया है जिस पर हाल ही मे experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। इसके शेयर पर करीब 1700 रुपए का target भी दिया है। जिस से निवेशको को बड़ा मुनाफा मिल सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

₹1700 जाएगा इस दमदार कंपनी का शेयर : 

हाल ही मे MapMyIndia कंपनी पर ब्रोकरेज हाउस Anand Rathi ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके मुताबिक इस कंपनी का शेयर 1700 रुपए तक जा सकता है। अब अभी MapMyIndia कंपनी का शेयर करीब 1365 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 335 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 24% का मुनाफा कमा सकते है।

यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करना चाहते है तो इस level पर MapMyIndia के शेयर मे निवेश करने के बारे मे सोच सकते है। आपके इस निवेश पर आपको हर 1 लाख रुपए पर 24% के हिसाब से 24 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। जो की अभी FD मे मिल रहे ब्याज से 4 गुना से भी ज्यादा है।

यहा पढे : इस Lingerie कंपनी का शेयर देगा आपको ₹20 हजार का मुनाफा, Experts ने कहा खरीदो

 

एसे रहे जून तिमाही के नतीजे : 

MapMyIndia जिसका दूसरा नाम C E Info Systems Ltd भी है उसको जून तिमाही मे करीब 24 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 21 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 3 करोड़ रुपए से बढ़ा है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 23 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 1 करोड़ रुपए से बढ़ा है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 65 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 43 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 22 करोड़ रुपए की बढ़त देखने को मिली है। वही अगर मार्च तिमाही के बारे मे बात करे तो मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 57 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 8 करोड़ रुपए की बढ़त हुई है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।