pfc share price nse

हाल ही मे एक सरकारी बैंक पर Experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ इसके शेयर पर 210 रुपए का target भी दिया है। जिस से निवेशको को यहा से अच्छा मुनाफा मिल सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

₹210 जाएगा इस सरकारी bank का शेयर : 

Indian Bank पर हाल ही मे ICICI Direct ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ उसके शेयर पर 210 रुपए का target भी दिया गया है। अगर अभी Indian Bank के शेयर के बारे मे बात करे तो कल के दिन मे Indian Bank का शेयर करीब 189 रुपए पर बंद हुआ है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 21 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 11% का मुनाफा कमा सकते है। अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Indian Bank के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपके इस निवेश पर आपको Experts की राय के मुताबिक करीब 11% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए पर 11 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : Adani Green के अलावा Adani Group की यह 3 कंपनियाँ भी घिरी है कर्ज़ के बौज़ से, क्या आपका है किसी मे निवेश?

 

1 ही दिन मे दे चुका है 1 साल की FD से ज्यादा रिटर्न : 

Indian Bank का शेयर 210 रुपए तक तो जा ही सकता है लेकिन इस से पहले सिर्फ कल के दिन मे ही इसने अपने निवेशको को 1 साल की FD जितना मुनाफा दे दिया है। 24 अगस्त 2022 के दिन Indian Bank का शेयर करीब 178 रुपए पर बंद हुआ था। जो की कल मतलब 25 अगस्त के दिन करीब 189 रुपए पर बंद हुआ है। मतलब की सिर्फ 1 ही दिन मे Indian Bank का शेयर उसके निवेशको को करीब 6% से ज्यादा का मुनाफा दे चुका है।

1 ही दिन मे मिला यह मुनाफा अभी 1 साल की FD मे मिल रहे ब्याज से भी ज्यादा है। मतलब की जितना मुनाफा 1 साल के लिए Bank की FD मे निवेश करने के बाद मिलता उतना मुनाफा सिर्फ 1 ही दिन मे मिल चुका है। जिस से निवेशको की तो बल्ले बल्ले हो चुकी है। इसके अलावा Indian Bank का शेयर पिछले 2 महीने मे अपने निवेशको को करीब 34% का मुनाफा दे चुका है। जो की अभी 1 साल की FD मे मिल रहे ब्याज से करीब 7 गुना ज्यादा है। 20 जून 2022 के दिन Indian Bank का शेयर करीब 141 रुपए पर बाज़ार के साथ बंद हुआ था। जो की कल के दिन मतलब की 25 अगस्त को करीब 189 रुपए पर बंद हुआ है। मतलब की करीब करीब 2 महीनो मे कंपनी का शेयर अपने निवेशको को हर शेयर पर 48 रुपए का मुनाफा दे चुका है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।