Indigo Paints जो की Paint Industry की कंपनी है उसका IPO 20 जनवरी 2021 को खुला था। हालांकी बाजार के कई विशेषज्ञो का मानना था की IPO का दाम बहुत महंगा है। लेकिन फिर भी पिछले दो दिन और खास कर आज यानी 22 जनवरी को Indigo Paint को निवेशको से उसको धमाकेदार Subscription मिला है।
आखरी दिन इतने गुना हुआ Subscribe :
146 गुना subscribe हुआ इस Quota मे :
रिटेल और कर्मचारीओ ने किया इतना Subscribe :
रिटेल निवेशको जिसका हिस्सा 35 % का था उस Quota मे भी करीब 9 गुना Subscription मिला है। साथ ही Indigo Paints के कर्मचारिओ के लिए अलग quota था जिसे भी 2 गुना से ज्यादा Subscribe किया गया है।
कुल मिलाकर इतने गुना हुआ Subscribe :
यह सब नंबर 22 जनवरी दोपहर 3:25 PM तक के है, यानी कुल Subscription तो इस से ज्यादा होंगे।
अब 28 जनवरी को देखना यह है कीन किन लोगो को इसका Allotment मिलता है, और यह 2 फरवरी को कितने Premium पर यह लिस्ट होता है।