पिछले कुछ दिनो से भारतीय शेयर बाज़ार मे अच्छी तेज़ी देखने को मिल रही है। जिस से बहुत से निवेशको को उनके निवेश पर अच्छा मुनाफा मिल रहा है। आज हम आपको एक एसी ही paint कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है जो की जल्द ही अपने निवेशको का पैसा 1.5 गुना कर सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी ?
आपका पैसा 1.5 गुना करके दे सकता है इस दमदार Paint कंपनी का शेयर :
हम यहा पर जिस Paint की कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है उस कंपनी का नाम है Indigo Paints. कुछ साल पहले ही इस कंपनी का IPO आया था, जिसमे निवेशको को अच्छा मुनाफा मिला है। हाल ही मे इस कंपनी पर शेयरखान ब्रोकरेज ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसके शेयर पर करीब 2250 रुपए प्रति शेयर का target दिया है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इसका शेयर करीब 1528 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 722 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
यहा पढे : इस Multibagger का मुनाफा हुआ 43 गुना, तो कंपनी ने किया बड़ा dividend देने का ऐलान, यह है Record Date.
अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब करीब अपना पैसा 1.5 गुना तक कर सकते है। यदि कोई शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम समजता है तो वह चाहे तो इस level पर Indigo Paints के शेयर मे निवेश कर सकता है। उसके इस निवेश पर Experts की राय के मुताबिक हर 1 लाख रुपए पर 50% के हिसाब से 50 हजार रुपए तक का मुनाफा मिल सकता है।
1.5 गुना से भी ज्यादा हुआ कंपनी का मुनाफा :
Indigo Paints ने हाल ही मे अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 20 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 12 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब करीब 1.5 गुना से भी ज्यादा हुआ है। अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 224 करोड़ रुपए रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 156 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय 43% से बढ़ी है।
यहा पढे : 5 कंपनी जो जल्द ही देगी बड़ा Dividend, एक तो देगी हर शेयर पर 90 रुपए का dividend.
तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे GAIL India Limited का मुनाफा करीब 35 करोड़ रुपए का था। यह मुनाफा इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 20 करोड़ रुपए का रहा है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 43% से कम हुआ है। यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 288 करोड़ रुपए थी। यह आय इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 224 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 23% से कम हुई है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Indigo Paints है वह दमदार paint की कंपनी जो की जल्द ही अपने निवेशको का पैसा करीब 1.5 गुना कर सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।