concor share price target 2022

दोस्तो आज हम आपको एक एसी bank के बारे मे जानकारी देने वाले है, जिसने हाल ही मे अपने नतीजे पेश किए है। जो की बड़े दमदार रहे है। इसके साथ ही Experts ने इस bank पर ख़रीदारी की सलाह दी है और यहा से 34% ऊपर का target भी दिया है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह bank?

 

34% मुनाफा दे सकता है यह दमदार bank :

जिस bank ने हाल ही मे अपने नतीजे पेश किए है और जिस पर Experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है, वह bank है Indusind Bank. हाल ही मे Indusind Bank ने पेश किए नतीजो के बाद इस पर JM Financials ने ख़रीदारी की राय दी है। जिसके साथ bank के शेयर पर करीब 1270 रुपए प्रति शेयर का target दिया है।

अगर अभी bank के शेयर के दाम की बात करे तो अभी Indusind Bank का शेयर करीब 948 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 322 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशको को यहा से करीब 34% का मुनाफा मिल सकता है। अगर कोई शेयर बाज़ार के जोखिम को समजने वाला निवेशक इस level पर Indusind Bank के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश करे तो उसे experts की राय के मुताबिक उसके 1 लाख रुपए के निवेश पर करीब 34% के हिसाब से 34 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

हाल ही मे पेश किए दमदार नतीजे :

Indusind Bank ने हाल ही मे अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे बैंक को करीब 1603 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 975 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से बैंक का मुनाफा करीब 64% से बढ़ा है। अगर कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 8182 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 7575 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से bank की आय करीब 8% से बढ़ी है।

अगर तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे bank का मुनाफा करीब 1361 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे बढ़कर करीब 1603 करोड़ रुपए का रहा है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 18% से बढ़ा है। अगर कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे बैंक की आय करीब 7860 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 8182 करोड़ रुपए की रही। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से bank की आय करीब 4% से बढ़ी है।

 

2 दिन मे 9% भागा शेयर :

Indusind Bank के शेयर ने अच्छे नतीजो के आते ही सिर्फ 2 ही दिन मे अपने निवेशको को करीब 9% का मुनाफा दे दिया है। 19 जुलाई के दी बाज़ार के साथ Indusind Bank का शेयर करीब 868 रुपए पर बंद हुआ था। जो की कल मतलब 21 जुलाई के दिन 948 रुपए पर बंद हुआ है। मतलब सिर्फ 2 ही कारोबारी दिनो मे निवेशको को 1 साल की FD से भी ज्यादा रिटर्न दे दिया है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Indusind Bank है वह bank जिसने हाल ही मे अपने नतीजे पेश किए है और experts ने इसके शेयर पर करीब 34% ऊपर का target भी दिया है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।