Kamdhenu-Ltd-share-price-news-hindi

6 महीने मे दिया 300% रिटर्न, 1 लाख को बना दिया 4 लाख, निवेशको को मिला बड़ा मुनाफा। आज हम आपको इसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?

300% रिटर्न दिया सिर्फ 6 महीने मे :

इस कंपनी का शेयर आज से 6 महीने पहले करीब 97 रुपए पर था। जो की अभी 6 महीने के बाद करीब 384 रुपए पर चल रहा है। मतलब की सिर्फ पिछले 6 महीने मे इस कंपनी के शेयर मे 287 रुपए प्रति शेयर की बढ़त हुई है। यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशको सिर्फ पिछले 6 महीने मे करीब 300% से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है।

अगर किसी चालाक निवेशक ने इस कंपनी मे सिर्फ 6 महीने पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज वह निवेश 4 लाख से भी ज्यादा बढ़ चुका होता। जिस से निवेशक मालामाल हो चुके होते। जिस कंपनी ने निवेशको मालामाल कर दिया है उस कंपनी का नाम है Kamdhenu Ltd.

यहा पढे : Bandhan Bank का शेयर उची उड़ान भरने की तैयारी मे, Target जानकर करेंगे बल्ले बल्ले

3 साल मे हुआ 7.5 गुना से भी ज्यादा :

जी हा इस कंपनी का शेयर 6 महीने मे तो 4 गुना हुआ ही है, लेकिन 3 साल मे भी निवेशको पर पैसो की बारिश कर चुका है। क्यूकी 3 साल पहले Kamdhenu Share Price 49 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी करीब 384 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 3 साल मे इस कंपनी के शेयर मे करीब 335 रुपए प्रति शेयर की बढ़त हुई है।

आम भाषा मे कहे तो 3 साल मे इस कंपनी का शेयर 7.5 गुना से भी ज्यादा हो चुका है। अगर किसी ने 3 साल पहले 49 रुपए पर इस कंपनी के शेयर मे निवेश किया होता तो अभी उसका पैसा 7.5 गुना हो चुका होता। मतलब 1 लाख रुपए अभी 7.5 लाख रुपए बन चुके होते। जिस से एसे निवेशको पर पैसो की बारिश हो चुकी होती।

यहा पढे : Promoter ने छुड़वाए ₹268 करोड़ के शेयर, शेयर हुआ 1.5 गुना, आपने किया है निवेश?

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Kamdhenu Ltd है वह कंपनी जिसने पिछले 6 महीने मे निवेशको का पैसा 4 गुना से भी ज्यादा किया ही है। लेकिन पिछले 3 साल मे तो निवेशको पर पैसो की बारिश ही कर दी है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।