karnavati finance stock split news hindi

10 गुना होंगे इस 2 कंपनियो के शेयर, करने जा रही स्टॉक स्प्लीट। इन 2 कंपनियो के शेयर जल्द ही यहा से 10 गुना होने वाले है। इन दोनों कंपनियो ने कुछ टाइम पहले ही stock split करने का ऐलान किया था। जिसमे कंपनियाँ 1 शेयर को 10 शेयर मे बदलने वाली है।

मतलब अभी अगर किसी के पास इन कंपनियो के 100 शेयर है तो stock split होने के बाद उसके पास इन दोनों कंपनियो के 1000 – 1000 शेयर हो जाएंगे।

तो क्या निवेश भी 10 गुना हो जाएगा ?

जी नहीं क्यूकी कंपनी अपने stock split कर के 1 शेयर को 10 शेयर मे बदलने जा रही है, तो उसी हिसाब से कंपनियो के शेयर के price मे भी गिरावट देखने को मिलेगी। उदाहरण के तौर पर अगर कंपनी A के शेयर की price 100 रुपए चल रही है और कंपनी stock split करके 1 शेयर को 10 शेयर मे बदलती है तो नए हर 1 शेयर की value 100 से घटकर 10 रुपए रह जाएगी।

अन्य पढे : 15% भागा इस पावर कंपनी का शेयर, जल्द ही देगी 220% डिविडेंड, यह है रिकॉर्ड डेट

जिस से की निवेशक के पास शेयर की संख्या तो 10 गुनी हो जाएगी, लेकिन शेयर का price 10 वे भाग का हो जाएगा। जिसके बाद निवेशक का निवेश उतना का उतना ही रहेगा। हा लेकिन stock split करने के न्यूज़ से बाज़ार के उतार चढ़ाव के कारण निवेशको को इसमे थोड़ा बहुत मुनाफा या नुकसान भी हो सकता है।

यह है वह 2 कंपनियाँ :

1) Karnavati Finance Ltd :

Karnavati Finance Ltd इस लिस्ट मे वह पहली कंपनी है जो की जल्द ही stock split करने जा रही है। जिस से उसका अभी का हर 1 शेयर 10 शेयर मे बदल जाएगा।

इस कंपनी ने इस stock split के लिए record date 24 फरवरी को रखी है।

2) KBS INDIA LIMITED :

इस लिस्ट मे दूसरी कंपनी है KBS INDIA LIMITED. यह भी जल्द ही stock split करने जा रही है। जिस से उसका भी अभी का हर 1 शेयर 10 शेयर मे बदल जाएगा।

अन्य पढे : 18% बढ़ गया इस IT कंपनी का मुनाफा, प्रमॉटर ने जट से खरीद लिए ₹30 करोड़ के शेयर, आपने किया है निवेश ?

इस कंपनी ने भी stock split के लिए record date 24 फरवरी को रखी है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।