Amber Enterprises India Ltd share price targetAmber Enterprises India Ltd share price target

इस कंपनी के निवेशको के लिए बड़ी खुशखबरी है। इसके शेयर पर हाल ही मे Axis Securities ने ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक इस AC कंपनी का शेयर यहा से करीब 2580 रुपए तक जा सकता है। हालांकि अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इस कंपनी का शेयर करीब 1850 रुपए पर चल रहा है।

मतलब की Experts के दिए गए target के मुताबिक इस कंपनी के शेयर मे हर शेयर पर करीब 730 रुपए की बढ़त देखने को मिल सकती है। यदि प्रतिशत के हिसाब से कहे तो निवेशक करीब करीब 40% का मुनाफा कमा सकते है। जिस से हर 1 लाख रुपए के निवेश पर निवेशको को 40 हजार रुपए तक का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : 10 गुना होंगे इस 2 कंपनियो के शेयर, करने जा रही स्टॉक स्प्लीट, इस दिन है रिकॉर्ड डेट

निवेशको को experts की राय के मुताबिक इतना बड़ा मुनाफा दे सकने वाली इस कंपनी का नाम है, Amber Enterprises India Ltd.

56% discount मे मिल रहा शेयर :

अगर Amber Enterprises India Ltd के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी का शेयर 1850 रुपए पर चल रहा है। जबकि कंपनी ने पिछले 52 हफ़्तों मे करीब 4026 रुपए का high बनाया था। मतलब की अभी Amber Enterprises India Ltd का शेयर अपने 52 हफ़्तों के high से करीब 56% discount मे मिल रहा है।

वित्तीय स्थिति :

अगर Amber Enterprises India Ltd की वित्तीय स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी पर करीब 1347 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जिसके मुक़ाबले मे कंपनी के पास reserves के रूप मे 1756 करोड़ रुपए है और वही शेयर केपिटल के रूप मे 34 करोड़ रुपए है।

मतलब की कंपनी पर जितना कर्ज़ है उस से ज्यादा खुद का पैसा है। जो की एक लिमिट से नीचे का कर्ज़ है। इतना कर्ज़ ज्यादा दिक्कत नहीं करता है। जिस से कंपनी पर कर्ज़ की वजह से मुसीबत नहीं आती है।

यहा पढे : 15% भागा इस पावर कंपनी का शेयर, जल्द ही देगी 220% डिविडेंड, यह है रिकॉर्ड डेट

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।