LIC IPO Listing Price

जैसा की आप जानते है, LIC का IPO अब तक का सबसे बड़ा IPO था। जिसका इंतजार निवेशक लंबे समय से कर रहे थे। फिर 4 मई से 9 मई तक LIC का IPO खुला रहा। इस बीच मे LIC के IPO को अच्छा response भी मिला। लेकिन पिछले कुछ दिनो से बाज़ार मे चल रही भारी बिकवाली के कारण LIC IPO Listing Price को लेकर चिंता मे है।

 

LIC IPO Listing Price – जानिए कितना बन सकता है पैसा ?

 

पिछले काफी दिनो से बाज़ार मे चल रही बिकवाली के बीच आज के दिन (12 मई) को LIC IPO Allotment आने वाला है। जिस से निवेशको को पता चलेगा की उनको LIC के शेयर मिले है या नहीं? साथ ही ज़्यादातर निवेशक बाज़ार मे चल रही मंदी के कारण और GMP मे आयी अचानक गिरावट के कारण LIC IPO LISTING PRICE के बारे मे चिंता कर रहे है।

 

LIC IPO GMP मे आयी अचानक गिरावट :

 

मई की शुरुआत मे LIC IPO GMP करीब 90 रुपए प्रति शेयर चल रहा था। फिर उसके कुछ दिन बाद ही LIC IPO GMP 90 रुपए से गिरकर 65 रुपए प्रति शेयर तक पहुच गया था। लेकिन फिर भी LIC IPO मे मिल रहे discount के कारण निवेशको ने LIC के IPO को उम्मीद से ज्यादा Subscribe करके अच्छा रिस्पोंस दिया था।

लेकिन पिछले 3 दिनो मे LIC IPO GMP 65 रुपए प्रति शेयर मे से गिर कर 30 रुपए प्रति शेयर तक आ गया। आखिर मे कल LIC IPO GMP (-10) रुपए आ चुका है।

 

क्या LIC IPO Listing मे होगा नुकसान ?

 

अचानक GMP मे आयी गिरावट और साथ मे GMP negative मे जाने का मतलब बाज़ार का अनुमान तो यही है, की LIC IPO Listing Price 10 रुपए negative मे हो सकती है। मतलब की IPO के Price 949 रुपए था उस से 10 से 15 रुपए घटकर मतलब 935 से 939 रुपए के आसपास हो सकती है।

 

यहाँ से पढे : श.. किसी को बताना नहीं, इस छुपे IPO ने निवेशको को करोड़पति बना दिया है, वह भी सिर्फ 1 ही साल मे। 

 

हाँ लेकिन ज़्यादातर निवेशको को कुछ न कुछ discount मिला था। जिसकी वजह से जिन जिन को भी discount मिला है, शायद उनको नुकसान न हो।

फीर भी सही पता तो LIC IPO Listing Date यानी की 17 मई को ही चलेगा की अब तक का सबसे बड़ा IPO निवेशको को बढ़िया रिटर्न बनाकर दे देता है, या फिर उनको नुकसान देता है।

 

एसे चेक करे LIC IPO Allotment Status :

 

आज के दिन ही LIC IPO Allotment होने वाला है। बहुत से निवेशक यह जानने का इंतज़ार कर रहे है की, क्या उनको LIC IPO का allotment मिला है या नहीं? तो चलिए जान लेते है की LIC IPO Allotment Status कैसे चेक कर सकते है?

हालांकि अभी LIC IPO Allotment Status upload नही हुआ है। लेकिन हम आपको Link दे देते है, जहां से आप LIC IPO Allotment Status चेक कर पाएंगे।

LIC IPO Allotment Status चेक करने के लिए यहाँ click करे 

दी गई Link पर Click करने के बाद आपके सामने नीचे दी गई Screen खुल जाएगी। इसमे से आपको LIC का IPO select करना होगा।

LIC IPO ALLOTMENT CHECKING LINK

अब आपके सामने नीचे दी गई Screen खुल जाएगी ।

LIC IPO ALLOTMENT STATUS CHECK

जिसमे आपके पास 3 विकल्प है, जिसके द्वारा आप आपके लिए LIC IPO Allotment Status चेक कर पाएंगे :

  1. Application Number की मदद से
  2. DP ID की मदद से.
  3. PAN नंबर की मदद से

आपको इन 3 मे से कोई भी एक विकल्प को select कर लेना है, फिर नीचे दिए Box मे उस से जुड़ी जानकारी दे देनी है। जैसे अगर अपने PAN select किया है, तो आपको नीचे box मे आपका PAN नंबर लिखना पड़ेगा। इसी तरह अगर आपने Application Number का विकल्प चुना है, तो आपको नीचे दिए गए box मे आपके IPO का Application नंबर जो की आपके Register mobile नंबर पर LIC IPO मे apply करने के बाद आया होगा, वह लिखना पड़ेगा।

आप अपने DP ID के द्वारा भी आपका LIC IPO Allotment Status चेक कर पाएंगे।

 

निष्कर्ष :

 

तो दोस्तो यहाँ पर हमने LIC IPO Listing Price और LIC IPO Allotment Status कैसे चेक करे उसके बारे मे जानकारी दी है। उम्मीद है अब आपको समज आ जाएगा की LIC IPO Listing Price पर बाज़ार का अनुमान क्या है?

 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।