Grauer & Weil (India) Share Price Target 2023Grauer & Weil (India) Share Price Target 2023

Bombay Stock Exchange की website पर से मिली जानकारी के मुताबिक इस Pharma कंपनी के promoter ने 27 फरवरी को खुले बाज़ार से इस कंपनी के करीब 75 हजार शेयर खरीद लिए है। उसी जानकारी के मुताबिक खुले बाज़ार से खरीदे गए इन शेयर की value 50 लाख 59 हजार 525 रुपए है।

जिस promoter ने इतने बड़े शेयर खरीदे है उनका नाम है Sandra Saldanha. साथ ही जिस Pharma कंपनी के 50 लाख से भी ज्यादा के शेयर खरीदे गए है, उसका नाम है, MARKSANS PHARMA LTD.

यहा पढे : साल भर मे 4 गुना हुआ इस LED कंपनी का शेयर, 1 लाख को बनाया 4 लाख, निवेशक हुए मालामाल

₹40 हजार का दिया मुनाफा :

Marksans Pharma Ltd Share Price करीब 1 साल पहले 47 रुपए पर चल रहा था। जो की करीब 1 साल के बाद अभी 68 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 1 साल मे Marksans Pharma Ltd Share Price मे 21 रुपए प्रति शेयर की बढ़ौतरी हुई है।

प्रतिशत के हिसाब से कहे तो पिछले 1 साल मे इस कंपनी के शेयर मे करीब 40% की बढ़त देखने को मिली है। अगर किसी व्यक्ति ने इस कंपनी के शेयर मे 1 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका यह निवेश अभी 1 लाख 40 हजार रुपए से ज्यादा का हो चुका होता। मतलब 1 साल मे 1 लाख रुपए के निवेश पर 40 हजार रुपए का मुनाफा हो चुका होता।

कर्ज़ की स्थिति :

अगर Marksans Pharma Ltd के कर्ज़ के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी पर करीब 100 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जिसके मुक़ाबले मे कंपनी के पास reserves के रूप मे 1223 करोड़ रुपए reserves के रूप मे है। वही शेयर केपिटल के रूप मे 40 करोड़ रुपए है।

मलब की कंपनी के पास 1 रुपए के कर्ज़ को भरने के लिए खुद के 12 रुपए से भी ज्यादा है। मतलब की कंपनी किसी भी स्थिति मे यह कर्ज़ एक ही जटके मे चुका देने मे समर्थ है। जो की एक बहुत अच्छी आर्थिक स्थिति है।

यहा पढे : 10 गुना होंगे इस दमदार कंपनी के शेयर, stock split के साथ देगी 4 पर 11 शेयर का bonus, इस दिन है record date

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।