filatex-india-stock-split-news-hindi

हाल ही मे एक Four Wheeler बनाने वाली कंपनी के शेयर पर Experts का दिल आ गया है। उन्होने इस पर बड़ा target दिया है। जिस से इसमे निवेश करने वाले को बड़ा मुनाफा मिल सकता है। आज हम आपको उसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

इस Car की कंपनी के शेयर पर Experts है Bullish : 

हम यहा पर जिस Four Wheeler कंपनी के बारे मे बात कर रहे है उसका Four Wheeler मार्केट मे करीब 47% से भी ज्यादा हिस्सा है। मतलब की अगर बाज़ार मे 100 four wheeler बिकती है तो उनमे से 47 तो इन की कंपनी की ही बिकती है। इस कंपनी का नाम है Maruti Suzuki India Ltd. हाल ही मे Maruti Suzuki India Ltd पर Motilal Oswal ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ इसके शेयर पर करीब 11300 रुपए का target भी दिया है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इस कंपनी का शेयर करीब 8750 रुपए प्रति शेयर पर चल रहा है। मतलब की निवेशक यहा से करीब 2250 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा कमा सकते है।

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब करीब 29% का मुनाफा कमा सकते है। यदि कोई व्यक्ति शेयर बाज़ार मे निवेश के जोखिम को समजता है तो वह इस level पर Maruti Suzuki India Ltd के शेयर मे निवेश कर सकता है। उसको उसके इस निवेश पर Experts की राय के मुताबिक 29% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए पर करीब 29 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : Tata का यह पहला शेयर गया ₹10 हजार के पार, इसी साल मे दे चुका है 81% का मुनाफा, निवेशक हुए माला माल

 

दुगना से भी ज्यादा हुआ इस तिमाही का मुनाफा : 

Maruti Suzuki India Ltd के जून तिमाही के नतीजे कुछ टाइम पहले ही आए है। जिसमे कंपनी को करीब 1036 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 475 करोड रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से Maruti Suzuki India Ltd का मुनाफा करीब दुगना से भी ज्यादा हो चुका है। यदि मार्च तिमाही के बारे मे बात करे तो Maruti Suzuki India Ltd का मुनाफा मार्च तिमाही मे करीब 1876 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से Maruti Suzuki India Ltd का मुनाफा अच्छा खासा कम हो चुका है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।