Nakoda-Goup-of-Industries-share-news-hindi

जी हा इस कंपनी के शेयर मे निवेशको को बड़ा नुकसान हुआ है। एक समय पर 256 रुपए पर चल रहा शेयर 88 रुपए तक पहुच चुका है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?

₹256 का शेयर हुआ ₹88, 1 लाख का निवेश रह गया 34 हजार :

आज से करीब 1 साल पहले मतलब की दिसम्बर 2021 मे इस कंपनी का शेयर 256 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी 1 साल के बाद करीब 88 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 1 साल मे इस कंपनी के शेयर मे 168 रुपए प्रति शेयर की कमी हुई है।

प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो पिछले 1 साल मे इस कंपनी के निवेशको को करीब 66% का नुकसान हुआ है। मतलब 1 साल पहले निवेशको का किया गया 1 लाख रुपए का निवेश अभी 34 हजार का ही रह चुका है। जिस से इस कंपनी मे 1 साल पहले जिन निवेशको ने निवेश किया था उनको बड़ा नुकसान हुआ है। 1 साल मे निवेशको को बड़ा नुकसान दे चुकी इस कंपनी का नाम है Nakoda Group of Industries Ltd.

यहा पढे : Promoter ने बेच डाले ₹399 करोड़ के शेयर, Max Group की इस कंपनी में आपका है निवेश ?

3 साल मे किया 7 गुना से भी ज्यादा पैसा :

Nakoda Group of Industries Ltd ने पिछले 1 साल मे तो निवेशको को बड़ा नुकसान दिया है। लेकिन अगर थोड़ा पिछले जाकर देखे तो 3 साल पहले Nakoda Group of Industries Share Price 12 रुपए के आस पास था। मतलब की जिस व्यक्ति ने सिर्फ 1 साल पहले इसमे निवेश किया उसको तो बड़ा नुकसान हुआ। लेकिन जिस निवेशक ने 3 साल पहले इसके शेयर मे निवेश किया और अब तक मौजूद है उनको तो अभी बी बड़ा जबरदस्त मुनाफा मिल रहा है।

3 साल पहले अगर किसी व्यक्ति ने इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका वह निवेश आज भी 7 से 8 लाख रुपए का होता। हालांकि 12 रुपए से बढ़कर और अभी गिरते गिरते 88 रुपए तक आने से पहले इस कंपनी के शेयर ने साल 2021 मे 287 रुपए के करीब का high बनाया था। मतलब की जिन लोगो ने 12 रुपए मे खरीद कर 287 रुपए मे बेचा उन पर तो पैसो की बारिश ही हो चुकी होगी।

यहा पढे : जल्द ही 100% dividend देगी यह hotel कंपनी, इस दिन है record date, क्या आपके पास है?

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Nakoda Group of Industries Ltd है वह कंपनी जिसका शेयर 265 रुपए से पिछले 1 साल मे घटकर 88 रुपए तक आ चुका है। जिस से पिछले 1 साल मे निवेशको को बड़ा नुकसान हुआ है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।