शेयर बाज़ार मे dividend पैसा कमाने का एक एसा रास्ता है जिसमे निवेशको शेयर बेचने की जरूरत नहीं होती। सिर्फ record date के दिन उनके demat account मे कंपनी के शेयर हो वही देखना होता है। आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे बताने वाले है जिसका मुनाफा 1.5 गुना हुआ है और खुश होकर कंपनी ने अपने निवेशको को 1.5 रुपए प्रति शेयर का dividend देने के ऐलान किया है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?
66% बढ़ा कंपनी का मुनाफा तो कंपनी देगी ₹1.5 का dividend :
यहा हम जिस कंपनी के बारे मे बात कर रहे है उस कंपनी का नाम है National Aluminum Company. जिसे आप NALCO के नाम से भी जानते है। हाल ही मे इस कंपनी ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 579 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 348 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 66% से बढ़ा है।
यहा पढे : जल्द ही बड़ा dividend देगी यह 5 दमदार कंपनीयां, कमा सकते है बड़ा पैसा।
अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 3783 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 2475 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 1.5 गुना हुई है।
निवेशको को देगी 1.5 रुपए प्रति शेयर का dividend :
कंपनी ने अपने नतीजो के साथ साथ अपने निवेशको के लिए dividend का भी ऐलान किया है। जिसमे कंपनी हर शेयर पर निवेशको को 1.5 रुपए का dividend देने वाली है। उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास NALCO के 100 शेयर होंगे तो कंपनी आपको 1.5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 100 शेयर के लिए कुल 150 रुपए का dividend देगी।
यह dividend कंपनी सीधा ही आपके demat account से जुड़े हुए bank account मे जमा कर देगी।
एसी है कंपनी की आर्थिक स्थिति :
अगर National Aluminum Company की आर्थिक स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी National Aluminum Company पर करीब 77 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जबकि कंपनी के पास 11636 करोड़ रुपए reserves के रूप मे और 918 करोड़ रुपए शेयर केपिटल के रूप मे है। मतलब की National Aluminum Company के पास जीतने खुद के पैसा है उसकी तुलना मे उस पर कर्ज़ न के बराबर ही है।
यहा पढे : आपका पैसा 1.5 गुना करके दे सकता है इस दमदार Paint कंपनी का शेयर,बड़ी कमाई करने का मौका।
एसी स्थिति को एक बहुत मजबूत आर्थिक स्थिति कह सकते है। क्यूकी एसी कंपनियो पर कम कर्ज़ होने की वजह से ब्याज देने का ज्यादा बौज़ नहीं होता। जिस से मंदी के समय मे कंपनी का व्यापार कम हो तो भी कंपनी कम कर्ज़ चुका सकती है और खुद के business को चलाए रख सकती है। साथ ही कंपनी कर्ज़ के दुष चक्र मे फसती नहीं है जिस से निवेशको को अनाफ सनाफ नुकसान नहीं होता है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो National Aluminum Company है वह कंपनी जिसने हाल ही मे अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए है और साथ ही मे अपने निवेशको के लिए 1.5 रुपए प्रति शेयर का dividend भी देने का ऐलान किया है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।