होली के बाद आज यानी 30 मार्च को बाजार फिर से खुल गए है। आज ही हाल ही में आये Nazara Technologies IPO के शेयर की Listing थी, जो की आज करीब 10 बजे हो चुकी है, और आज के दिन करीब 81% के दमदार Premium पर List होकर Nazara Technologies ने अपने निवेशको को खुश कर दिया है। .
92 % तक High बनाया है Nazara Technologies ने :
आज के दिन Nazara Technologies के शेयर की लिस्टिंग थी, जिसने करीब 81% के Premium पर लिस्ट होकर अपने निवेशकों को इस मंदी के बाजार में जबरदस्त मुनाफा दे दिया है।
करीब सुबह 10 बजे अपने IPO के दाम 1101 रूपए से 897 रूपए ऊपर यानी 1998 रूपए पर हुई थी Nazara Technologies के शेयर की Listing.
जिसके बाद उसने करीब 2024 रूपए का उच्चतम स्तर बनाया जोकी उसके IPO के दाम 1101 रूपए से 923 रूपए और 92 % ऊपर था।
High बनाने के बाद बिकवाली भी हुई जबरदस्त :
हालांकी Nazara Technologies का शेयर दमदार प्रीमियम पर लिस्ट हुआ और 2024 रूपए का High बनाया भी लेकिन उसके बाद मंदी के माहौल के चलते निवेशकों ने उसमे जमकर बिकवाली भी की।
Lower Circuit पर हुआ बंध :

पहले 1 मिनट बाद Nazara Technologies के शेयर में जो बिकवाली शुरू हुई वह पुरे दिन तक चली, और दिन ख़तम होते होते Nazara Technologies का शेयर अपने दिन के Lower Circuit के Level 1592 रूपए पर बंध हुआ।
जो की एक बहुत बड़ी बिकवाली कही है। कुल मिलाकर Nazara Technologies में निवेशकों को प्रीमियम तो जरूर मिला लेकिन उचे स्तर पर वह टिक नहीं पाया।
Note : दोस्तों IPO के द्वारा भी आप शेयर में ही निवेश करते है, इस लिए IPO में भी निवेश काफी सोच समझकर ही करे।
धन्यवाद।