आधा हो गया इस कंपनी का शेयर, 6 महीने मे किया 50 हजार का नुकसान। जिस से निवेशको को बड़ा जटका लगा है। आज हम आपको इसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?
6 महीने मे किया 50 हजार का नुकसान :
इस कंपनी का शेयर पिछले 6 महीने मे आधे से भी कम हो चुका है। जिस से निवेशको को बड़ा नुकसान हुआ है। 6 महीने पहले इस कंपनी का शेयर 1013 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी 6 महीने के बाद करीब 421 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 6 महीने मे इस कंपनी के शेयर मे 592 रुपए प्रति शेयर कम हुआ है।
प्रतिशत के हिसाब से कहे तो निवेशको को पिछले 6 महीने मे 58% का नुकसान हुआ है। मतलब किसी निवेशक ने अगर 6 महीने पहले इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो अब इस कंपनी मे उसका वह निवेश सिर्फ 42 हजार रुपए ही बचा होता। निवेशको को सिर्फ 6 महीने मे इतना बड़ा नुकसान देने वाली इस कंपनी का नाम है, Nureca Ltd.
यहा पढे : 7500 % dividend देगी TATA की यह बड़ी कंपनी, इस दिन है Record date
अभी चल रही है नुकसान मे :
अगर अभी Nureca Ltd के नतीजो की बाद करे तो इस वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे कंपनी को करीब 2.78 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे कंपनी को 5.49 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी मुनाफे से नुकसान मे आयी है। वही पिछली तिमाही मे कंपनी को 3.87 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी के नुकसान मे कमी हुई है। जो की एक अच्छी बात है।
यदि कंपनी की आय की बात करे तो इस वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे कंपनी की आय 36.79 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 46.91 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 10 करोड़ रुपए की कमी हुई है।
यहा पढे : 300% रिटर्न दिया सिर्फ 6 महीने मे, 1 लाख बन गया 4 लाख, यहा जाने कंपनी का नाम
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Nureca Ltd है वह कंपनी जो की पिछले 6 महीने मे निवेशको को बड़ा नुकसान कर के बड़ा जटका दे चुकी है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।