Mapmyindia share price target

Hदोस्तो आप तो जानते ही है की शेयर बाज़ार मे निवेशक शेयर की खरीद बिक्री के साथ साथ dividend से भी पैसा कमाते है। कुछ निवेशक एसे होते है जो की जल्द ही dividend देने वाली कंपनियाँ खोजते ही रहते है। अगर आप भी उन निवेशको मे से ही है जो की अच्छी कंपनियाँ खोजते है जो की जल्द ही अच्छा dividend देने वाली है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। आज यहा हम आपको 5 एसी कंपनी के बारे मे जानकारी देंगे जो की जल्द ही अपने निवेशको को बड़ा dividend देने वाली है। तो चलीए जान लेते है कौनसी है वह कंपनियाँ?

 

जल्द ही बड़ा dividend देगी यह 5 कंपनीया :

जो कंपनियाँ जल्द ही अपने निवेशको को अच्छा dividend देने वाली है उन कंपनियो की list हमने नीचे दी है।

 

1) Graphite India :

अपने निवेशको को जल्द ही अच्छा dividend देने वाली कंपनियो की लिस्ट मे पहले नंबर पर है Graphite India. यह कंपनी हाल ही मे अपने निवेशको को 500% का dividend देने वाली है। अभी कंपनी के शेयर की face value करीब 2 रुपए है। मतलब की कंपनी अपने निवेशको जो जल्द ही 10 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।

इसके लिए कंपनी ने record date 25 जुलाई को रखी है। मतलब जिन निवेशको के पास 25 जुलाई के दिन उनके demat account मे इस कंपनी के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उन्ही निवेशको को 10 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।

 

2) Sharda Cropchem :

इस लिस्ट मे दूसरे नंबर पर है Sharda Cropchem. यह कंपनी हाल ही मे अपने निवेशको को 30% का dividend देने वाली है। अभी कंपनी के शेयर की face value करीब 10 रुपए है। मतलब की कंपनी अपने निवेशको जो जल्द ही 3 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।

इसके लिए Sharda Cropchem कंपनी ने record date 25 जुलाई को रखी है। मतलब जिन निवेशको के पास 25 जुलाई के दिन इस कंपनी के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उन्ही निवेशको को 3 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से dividend देगी।

 

3) Hatsun Agro :

अपने निवेशको को जल्द ही अच्छा dividend देने वाली कंपनियो की लिस्ट मे तीसरे नंबर पर है Hatsun Agro. यह कंपनी हाल ही मे अपने निवेशको को 500 % का dividend देने वाली है। अभी कंपनी के शेयर की face value करीब 1 रुपए है। मतलब की कंपनी अपने निवेशको जो जल्द ही 5 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।

किन किन निवेशको को dividend देना है उनकी list निकालने के लिए कंपनी ने record date 27 जुलाई को रखी है। मतलब जिन निवेशको के पास 27 जुलाई के दिन उनके demat account मे इस कंपनी के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उन्ही निवेशको को 5 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।

 

4) Pidilite Industries :

इस लिस्ट मे चौथे नंबर पर है Pidilite Industries. यह कंपनी हाल ही मे अपने निवेशको को 1000% का dividend देने वाली है। अभी कंपनी के शेयर की face value करीब 1 रुपए है। मतलब की कंपनी अपने निवेशको जो जल्द ही 10 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।

इसके लिए Pidilite Industries कंपनी ने record date 27 जुलाई को रखी है। मतलब जिन निवेशको के पास 27 जुलाई के दिन Usha Martin के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उन्ही निवेशको को 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से dividend देगी।

 

5) Kalpataru Power Transmission :

पांचवे नंबर पर है Kalpataru Power Transmission. यह कंपनी हाल ही मे अपने निवेशको को 325% का dividend देने वाली है। अभी कंपनी के शेयर की face value करीब 6.5 रुपए है। मतलब की कंपनी अपने निवेशको जो जल्द ही 28 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।

इसके लिए Kalpataru Power Transmission कंपनी ने record date 28 जुलाई को रखी है। मतलब जिन निवेशको के पास 28 जुलाई के दिन इस कंपनी के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उन्ही निवेशको को 6.5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से dividend देगी।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो यह है वह 5 कंपनियाँ जो की जल्द ही अपने निवेशको को अच्छा dividend देने वाली है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।