यह dye की कंपनी देगी जल्द ही 35% का dividend, अगर आपको चाहिए तो इस दिन होने चाहिए आपके पास शेयर। इस Dye की कंपनी ने हाल ही मे अपने निवेशको को देने के लिए 35% के dividend का ऐलान किया है। अगर अभी इस कंपनी के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इस कंपनी के शेयर की face value 10 रुपए है।
मतलब की 35% के हिसाब से कंपनी अपने निवेशको को करीब 3.5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से dividend देने वाली है। मतलब की हर 100 शेयर पर निवेशक को कुल 350 रुपए का डिविडेंड इस कंपनी की तरफ से मिलेगा। यह dividend सीधा निवेशको के demat account से जुड़े bank account मे कंपनी द्वारा जमा कर दिया जाएगा।
यहा पढे : जल्द ही ₹84 प्रति शेयर डिविडेंड देगी यह होल्डिंग कंपनी, इस दिन है रेकॉर्ड डेट
इस कंपनी ने यह dividend देने के लिए 22 मार्च को record date रखी है। मतलब की जिन जिन निवेशको के demat मे 22 तारीख को इस कंपनी के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उनही निवेशको को dividend देगी। इतना अच्छा dividend देने जा रही Dye की कंपनी का नाम है, PODDAR PIGMENTS LTD.
वित्तीय स्थिति :
अगर PODDAR PIGMENTS LTD की वित्तीय स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी के पास reserves के रूप मे 279 करोड़ रुपए है। साथ ही शेयर केपिटल के रूप मे 11 करोड़ रुपए है। मतलब कंपनी के पास खुद के पैसे के रूप मे करीब 290 करोड़ रुपए है। जिसके मुक़ाबले मे कंपनी पर 1 रुपए का भी कर्ज़ नहीं है।
मतलब की कंपनी 100% कर्ज़ मुक्त है। जो की एक अच्छी बात कही जा सकती है। हालांकि अगर सोच समजकर एक limit के नीचे कर्ज़ लिया जाए तो कर्ज़ से भी अच्छा व्यापार कर सकते हैं।
यहा पढे : जूते बनाने वाली कंपनी पर एक्स्पर्ट्स ने दी ख़रीदारी की रेटिंग, ₹300 प्रति शेयर मिल सकता है मुनाफा
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।