sona-blw-share-price-target-2023

हाल ही मे एक Internet कंपनी पर Experts के द्वारा ख़रीदारी की सलाह दी गई है। उनके मुताबिक इस कंपनी मे निवेशको का पैसा 1.5 गुना तक हो सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

1.5 गुना तक होगा यह Internet कंपनी का शेयर : 

Citigroup ने website के जरिए business करने वाली कंपनी PB Fintech मतलब की Policy Bazar के शेयर पर ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक इस कंपनी का शेयर करीब 750 रुपए तक जा सकता है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Policy Bazar Share Price 500 रुपए चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 250 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यदि सीधे सीधे बात करे तो निवेशको का पैसा यहा से 1.5 गुना तक हो सकता है। अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Policy Bazar के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपका किया गया हर 1 लाख रुपए का निवेश 1.5 गुना मतलब 1.5 लाख रुपए बन सकता है। इतना मुनाफा FD के द्वारा कमाने के लिए आपको कम से कम 8 से 9 साल तक निवेश करना पड़ेगा।

यहा पढे : ₹520 जाएगा Tata का यह दमदार शेयर, Experts ने कहा खरीद लो

 

अभी चल रही है नुकसान मे : 

जून तिमाही मे Policy Bazar को करीब 204 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 111 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का नुकसान करीब करीब 90% से ज्यादा बढ़ चुका है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी का नुकसान 220 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का नुकसान 16 करोड़ रुपए से कम हुआ है।

हालांकि कंपनी की आय साल दर साल के हिसाब से करीब दुगनी हो चुकी है। जून तिमाही मे Policy Bazar की आय करीब 505 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 238 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय दुगनी से भी ज्यादा हो चुकी है। वही मार्च तिमाही मे यह आय 540 करोड़ रुपए की रही। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे गिरावट देखने को मिली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।