Polycab wires share price target

आज हम आपको Cables बनाने वाली कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। यह कंपनी जल्द ही experts की राय के मुताबिक आपको बड़ा मुनाफा दे सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

₹38 हजार कमाना है तो कर सकते है इस कंपनी के शेयर मे निवेश : 

हम जिस कंपनी के बारे मे बात कर रहे है उस कंपनी का नाम है Polycab India ltd. हाल ही मे इस पर ग्लोबल ब्रोकरेज ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ कंपनी के शेयर पर उन्होने करीब 3300 रुपए का target दिया है। अगर अभी Polycab India ltd के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इस कंपनी का शेयर करीब 2400 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 800 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 38% का मुनाफा कमा सकते है। अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश के जोखिम को समजते है तो इस level पर Polycab India ltd के शेयर मे निवेश कर सकते है। जिस से आपके इस निवेश पर आपको Experts के मुताबिक 38% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए पर 38 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। यह मुनाफा अभी 1 साल की FD मे चल रहे ब्याज से करीब 7 गुना से भी ज्यादा है। मतलब की यह शेयर FD मे मिलने वाले रिटर्न से करीब 7 गुना ज्यादा रिटर्न दे सकता है।

 

3 गुना हुआ Polycab India ltd का इस बार का मुनाफा : 

Polycab India ltd ने अपने जून तिमाही के नतीजे कुछ टाइम पहले ही पेश किए है। इन नतीजो के मुताबिक कंपनी ने इस तिमाही मे करीब 220 करोड़ रुपए का मुनाफा किया है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब करीब 74 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 3 गुना हो गया है। वही मार्च तिमाही मे Polycab India ltd का मुनाफा करीब 322 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से Polycab India ltd का मुनाफा करीब 102 करोड़ रुपए से कम हुआ है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 2737 करोड़ रुपए की रही है। यह आय पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 1855 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब करीब 1.5 गुना हो चुकी है। वही अगर मार्च तिमाही के बारे मे बात करे तो मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 3970 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे अच्छी गिरावट देखने को मिली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।