Time technoplast share price target

हम यहा पर आपको एक Polymer की कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है, जो की जल्द ही आपको बड़ा मुनाफा दे सकती है। इस पर हाल ही मे Experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

यह Polymer की कंपनी देगी आपको 20 हजार रुपए का मुनाफा : 

Time Technoplast Ltd पर हाल ही मे ICICI Direct ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ इसके शेयर पर करीब 125 रुपए का target दिया है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Time Technoplast Ltd का शेयर करीब 104 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 21 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 20% का मुनाफा कमा सकते है। यदि कोई शेयर बाज़ार मे निवेश के जोखिम को समजता है तो इस level पर Time Technoplast Ltd के शेयर मे निवेश कर सकता है। उसको उसके इस निवेश पर experts की राय के मुताबिक करीब 20% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए पर 20 हजार रुपए का मुनाफा दे सकता है।

यहा पढे : Tata का यह पहला शेयर गया ₹10 हजार के पार, इसी साल मे दे चुका है 81% का मुनाफा, निवेशक हुए माला माल

 

1.5 गुना हुआ Time Technoplast Ltd का इस बार का मुनाफा : 

Time Technoplast Ltd ने अपने जून तिमाही के नतीजे हाल ही मे पेश किए है। जिसके मुताबिक कंपनी को इस तिमाही मे करीब 44 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 29 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 1.5 गुना हो चुका है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी का मुनाफा 56 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 12 करोड़ रुपए से कम हुआ है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 944 करोड़ रुपए की थी। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 754 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब  190 करोड़ रुपए से बढ़ी है। मार्च तिमाही मे Time Technoplast Ltd की आय करीब 1039 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से Time Technoplast Ltd की आय मे गिरावट हुई है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।