apollo-tyres-stock-price-target-2023Apollo Tyre stock price target

दोस्तो जैसे की आप लोग जानते ही है की हाल ही मे PM MODI ने Petrol और Diesel मे Ethanol की blending के बारे मे जानकारी दी थी। एसा होने से Ethanol बनाने वाली कंपनियो को बड़ा लाभ मिल सकता है। एसे मे आज हम आपको एसी ही एक Ethanol बनाने वाली कंपनियो के बारे मे जानकारी देने वाले है। जिसके लिए Experts ने यहा से करीब करीब 1.5 गुना होने तक के target दिए थे।

 

यहाँ से 1.5 गुना हो सकता है इस Ethanol बनाने वाली कंपनियो का शेयर :

आज हम जिस कंपनी के बारे मे बताने वाले है वह Ethanol का कारोबार करती है। इसके साथ ही कुछ दिनो पहले ही इस के शेयर के लिए Experts ने यहाँ से 1.5 गुना ऊपर का target दिया था। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी।

Ethanol का कारोबार करने वाली कंपनी जिसके शेयर पर Experts ने 1.5 गुना होने का target दिया है वह है Praj Industries. जी हा यही वह कंपनी है जिसका शेयर Experts के मुताबिक यहाँ से करीब 1.5 गुना हो सकता है। दरसल कुछ दिनो पहले ही Axis Securities ने Praj Industries के शेयर मे खरीददारी करने की सलाह दी थी। जिसके साथ Experts ने Praj Industries के लिए 477 रुपए प्रति शेयर का target भी दिया था।

जैसे की आपको पता ही होगा की अभी Praj Industries का शेयर करीब 328 रुपए पर चल रहा है। मतलब Experts के मुताबिक कंपनी का शेयर यहाँ से करीब करीब 45 % तक बढ़ सकता है। यदि कोई व्यक्ति इस level पर कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश करे तो उसे उसके निवेश पर 45 हजार रुपए का मुनाफा मिलने की संभावना है।

 

मुनाफे मे आया 56% का उछाल :

बाकी कंपनियो की तरह ही Praj Industries ने भी हाल ही मे अपनी वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए है। इस नतीजो के मुताबिक कंपनी का शुध्ध मुनाफा तिमाही दर तिमाही के हिसाब से करीब 56% से बढ़ा है। चौथी तिमाही मे कंपनी का शुध्ध मुनाफा 58 करोड़ रुपए का रहा है, जबकि पिछली मतलब वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे यह मुनाफा करीब 37 करोड़ रुपए का था।

इसके अलावा अगर कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की कुल आय करीब 829 करोड़ रुपए की रही है। जो की वित्तवर्ष 2022 की ही तीसरी तिमाही मे करीब 586 करोड़ रुपए की थी। मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 41% की बढ़ौतरी देखने को मिली है।

हालांकि अगर साल दर साल की बात की जाए तो कंपनी का शुध्ध मुनाफा करीब 52 करोड़ रुपए मे से 58 करोड़ रुपए हुआ है। मतलब करीब 11% के करीब बढ़ा है। जबकि कंपनी की आय साल दर साल के हिसाब से 567 करोड़ रुपए मे से 829 करोड़ रुपए हो चुकी है। मतलब आय मे साल दर साल के हिसाब से करीब 46% का इजाफा देखने को मिला है।

 

इतने प्रतिशत के dividend का किया ऐलान :

बहुत सी कंपनियो की तरह Praj Industries ने भी नतीजो के साथ साथ अपने निवेशको के लिए dividend का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने निवेशको को खुश करने के लिए करीब 210% के dividend का ऐलान किया है। अभी कंपनी का शेयर का face value करीब 2 रुपए प्रति शेयर है। 210% के हिसाब से कंपनी अपने निवेशको को 4.2 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।

यदि किसी व्यक्ति के पास Praj Industries के 100 शेयर रखे है तो कंपनी उस निवेशक को करीब 420 रुपए का dividend सीधा ही उसके demat account से जुड़े खाते मे जमा कर देगी।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Praj Industries थी वह कंपनी जो की Experts की राय के मुताबिक यहाँ से करीब 1.5 गुना तक हो सकती है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।