punjab-sind-bank-share-news-hindi

जी हा एसे 5 शेयर जो पिछले 2 हफ्ते मे निवेशको को 50 हजार की कमाई करा चुके है। आज हम आपको इनके ही बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनियाँ?

2 हफ्ते मे 50 हजार की कमाई कराई इन 5 दमदार शेयर ने :

यहा हमने एक एक करके इन 5 शेयर के बारे मे जानकारी दी है और 5वे नंबर के शेयर ने तो 1 ही दिन मे 20 हजार का मुनाफा दिया है उसके बारे मे भी जानकारी दी है।

1) Punjab & Sind Bank :

इस लिस्ट मे पहले नंबर का शेयर है Punjab & Sind Bank. इसका शेयर 2 सप्ताह पहले करीब 21.95 रुपए पर चल रहा था। हालांकि अभी 2 हफ्ते के बाद Punjab & Sind Bank share Price 40 रुपए पर है। मतलब की सिर्फ पिछले 15 दिन मे इसके शेयर मे 18 रुपए प्रति शेयर का इजाफा देखने को मिला है।

यदि किसी व्यक्ति ने सिर्फ 15 दिन पहले इसमे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसके उस 1 लाख के निवेश की value 1 लाख 81 हजार रुपए की होती। मतलब 15 दिन मे 81 हजार रुपए का मुनाफा दे चुका है Punjab & Sind Bank का शेयर।

यहा पढे : ₹188 का यह शेयर गिरकर हुआ ₹32, निवेशको के 1 लाख रह गए ₹17 हजार, 83% का नुकसान

2) UCO bank :

दूसरे नंबर का शेयर है UCO bank का शेयर। इसका शेयर 15 दिन पहले करीब 20 रुपए पर चल रहा था। हालांकि अभी 2 हफ्ते के बाद UCO bank share Price 36 रुपए पर है। मतलब की सिर्फ पिछले 15 दिन मे इसके शेयर मे 16 रुपए प्रति शेयर का इजाफा देखने को मिला है।

यदि किसी व्यक्ति ने सिर्फ 2 हफ्ते पहले इसमे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसके उस 1 लाख के निवेश की value 1 लाख 80 हजार रुपए की होती। मतलब 15 दिन मे 80 हजार रुपए का मुनाफा दे चुका है UCO bank का शेयर।

3) United Polyfab Gujarat Ltd :

इस लिस्ट मे तीसरे नंबर पर है गुजरात की कंपनी जिसका नाम है United Polyfab Gujarat Ltd. इस गुजरात की कंपनी का शेयर 2 सप्ताह पहले करीब 82 रुपए पर चल रहा था। लेकिन अभी 2 हफ्ते के बाद United Polyfab Gujarat share Price 139 रुपए पर है। मतलब की सिर्फ पिछले 15 दिन मे इसके शेयर मे 69% की बढ़त देखने को मिली है।

यदि किसी व्यक्ति ने सिर्फ 15 दिन पहले इसमे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसके उस 1 लाख के निवेश की value 1 लाख 69 हजार रुपए की होती। मतलब 15 दिन मे 69 हजार रुपए का मुनाफा दे चुका है United Polyfab Gujarat Ltd का शेयर।

यहा पढे : ₹73 से गिरकर ₹48 पहुचा, अब promoter ने बेचे 2.94 करोड़ के शेयर, आपने किया है निवेश?

4) Madras Fertilizers Ltd :

Madras Fertilizers Ltd का शेयर 15 दिन पहले करीब 53 रुपए पर चल रहा था। हालांकि अभी Madras Fertilizers share Price 88 रुपए पर है। मतलब की सिर्फ पिछले 15 दिन मे इसके शेयर मे 35 रुपए प्रति शेयर की बढ़त देखने को मिली है।

जिस से 15 दिन पहले निवेश किया हुआ 1 लाख आज 1 लाख 66 हजार रुपए की होती। मतलब 15 दिन मे 66 हजार रुपए का मुनाफा दे चुका है Madras Fertilizers Ltd का शेयर।

5) Fertilizers & Chemicals Travancore Ltd :

Fertilizers & Chemicals Travancore Ltd का शेयर 2 सप्ताह पहले करीब 145 रुपए पर चल रहा था। लेकिन अभी 2 हफ्ते के बाद Fertilizers & Chemicals Travancore share Price 268 रुपए पर है। मतलब की सिर्फ पिछले 15 दिन मे इसके शेयर मे 123 रुपए प्रति शेयर का इजाफा देखने को मिला है।

यदि किसी व्यक्ति ने सिर्फ 15 दिन पहले इसमे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसके उस 1 लाख के निवेश की value 1 लाख 84 हजार रुपए की होती। जिसमे से 20 हजार रुपए तो शुक्रवार के दिन ही मिल चुके होते। क्यूकी शुक्रवार के दिन इसके शेयर मे 20% का इजाफा देखने को मिला है।

निष्कर्ष :

तो दोस्तो यह है वह 5 शेयर जो की पिछले 2 हफ़्तों मे निवेशको का पैसा 1.5 गुना से कई ज्यादा कर चुके है। जिस से निवेशको ने बड़ा पैसा बना लिया है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।