AUROBINDO PHARMA LTD Promoter Pledging news hindi

जी हा इस कंपनी का शेयर 188 रुपए मे से 32 रुपए हो चुका है। जिस से निवेशको को 87% का नुकसान हुआ है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?

₹188 का यह शेयर गिरकर हुआ ₹32 :

इस कंपनी का शेयर 1 साल पहले करीब 188 रुपए पर चल रहा था। जो की आज मतलब 1 साल के बाद करीब 32 रुपए पर चल रहा है। मतलब की सिर्फ 1 साल मे इस कंपनी के शेयर मे 156 रुपए प्रति शेयर की बड़ी गिरावट आयी है। जिस से निवेशको को करीब 83% का नुकसान हो चुका है।

यदि किसी व्यक्ति ने 1 साल पहले इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसके उस 1 लाख रुपए की value करीब 17 हजार रुपए की बच गई होती। मतलब इस कंपनी ने के शेयर ने पिछले 1 साल मे अपने निवेशको की नैया डुबो दी है। इस भयानक नुकसान देने वाले शेयर का नाम है Akash Infraprojects Ltd. जी हा यही वह कंपनी है जो की 1 साल मे निवेशको को 83% का नुकसान कर चुकी है।

यहा पढे : ₹73 से गिरकर ₹48 पहुचा, अब promoter ने बेचे 2.94 करोड़ के शेयर, आपने किया है निवेश?

50% गिरा मुनाफा :

Akash Infraprojects Ltd को सितंबर तिमाही मे 22 लाख रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 42 लाख रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब करीब आधा हो चुका है। वही अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो सितंबर तिमाही मे 4.35 करोड़ की आय रही है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 13.54 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे भी 68% गिरावट देखने को मिली है।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही मे 80 लाख रुपए मे से कम होकर 22 लाख रुपए हो चुका है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी के मुनाफे मे भारी गिरावट देखने को मिली है। वही आय के बारे मे बात करे तो पिछली तिमाही मे कंपनी की आय 29.27 करोड़ रुपए की रही। जो की इस तिमाही मे 4.35 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय 85% गिरि है।

यहा पढे : 6 महीने मे 1.5 गुना हुआ ₹76 का शेयर, promoter ने की 3.93 करोड़ की ख़रीदारी, आपने किया है निवेश?

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Akash Infraprojects Ltd है वह कंपनी जो की 1 साल मे निवेशको की नैया डुबो चुकी है। क्यूकी 1 साल मे इसका शेयर 188 रुपए से गिरकर 32 रुपए पहुच चुका है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।