जी हा आज हम आपको Tata Group की ही एक बड़ी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। इस कंपनी का शेयर एक्स्पर्ट्स की राय के मुताबिक ₹256 तक जा सकता है। जीस से निवेशको को अच्छा मुनाफा मिल सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?
₹256 तक जाएगा Tata का यह दमदार शेयर :
Prabhudas Liladhar के द्वारा हाल ही मे Tata Group की Agro Chemicals कंपनी पर ख़रीदारी की सलाह दी गई है। इस कंपनी का नाम है Rallis India Ltd. उनके मुताबिक इस कंपनी का शेयर करीब ₹256 तक जा सकता है। हालांकि अभी इस कंपनी का शेयर करीब ₹230 चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब करीब ₹26 प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 12% का मुनाफा कमा सकते है। मतलब की हर 1 लाख रुपए के निवेश पर निवेशको को 12 हजार रुपए का मुनाफा मिलने की पूरी संभावना है। यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Rallis India Ltd के शेयर मे निवेश के बारे मे सोचा जा सकता है।
एसे रहे सितंबर तिमाही के नतीजे :
Rallis India Ltd अपने सितंबर तिमाही के नतीजे पेश कर चुकी है। जिसके मुताबिक कंपनी को सितंबर तिमाही मे करीब ₹71 करोड़ का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे करीब ₹56 करोड़ का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे 15 करोड़ रुपए की बढ़त हुई है।
अगर कंपनी की आय की बात करे तो सितंबर तिमाही मे कंपनी की आय करीब ₹951 करोड़ की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब ₹728 करोड़ की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे बढ़ौतरी हुई है।
वही तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब ₹863 करोड़ की थी। जो की इस सितंबर तिमाही मे करीब ₹951 करोड़ की रही। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी की आय मे अच्छी बढ़त देखने को मिली है। साथ ही कंपनी के मुनाफे मे भी ₹67 करोड़ से ₹4 करोड़ की बढ़त होकर ₹71 करोड़ हो चुका है।
निष्कर्ष:
तो दोस्तो Rallis India Ltd है वह शेयर जो की ₹256 तक जा सकता है। जिस से निवेशको को अच्छा मुनाफा मिल सकता है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।