वैसे तो इस साल मे शेयर बाज़ार मे ज्यादातर विदेशी निवेशको ने बिकवाली ही की है। लेकिन पिछले कुछ हफ़्तों से बड़े निवेशक ख़रीदारी भी कर रहे है। हाल ही मे एक अमेरिकी फंड मे एक बैंक के 45 लाख से ज्यादा शेयर खरीद लिए। इस खबर के चलते इस bank के शेयर सिर्फ 3 ही दीन मे 30% से ज्यादा चढ़ चुके है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह bank?
बड़े निवेशक ने खरीदे 45 लाख शेयर :
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिकी फंड College Retirement Equity Fund ने NSE पर RBL Bank के करीब 4584678 शेयर 108.88 रुपए के औसत दाम पर खरीदे है। इस खबर के चलते RBL Bank के शेयर मे सिर्फ पिछले 3 ही दिन मे करीब 30% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। मतलब की सिर्फ 3 ही दिनो मे RBL Bank ने अपने निवेशको को 1 साल की FD से 6 गुना ज्यादा मुनाफा दे दिया है।
22 अगस्त 2022 के दिन RBL Bank का शेयर बाज़ार के साथ करीब 98.25 रुपए पर बंद हुआ था। जबकि कल के दिन मतलब 25 अगस्त के दिन मे RBL Bank के शेयर ने करीब 132.75 रुपए का high बनाया है। मतलब की सिर्फ 3 कारोबारी दिनो मे ही निवेशको को हर शेयर पर करीब 35 रुपए का मुनाफा दे दिया है। यानी सिर्फ 3 ही करीबरी दिनो मे निवेशको को 1 साल की FD से करीब 6 गुना से भी ज्यादा का मुनाफा मिल चुका है।
आज बनाया 133.50 रुपए का High :
3 कारोबारी दिन मे 30% से ज्यादा मुनाफा देने के बाद आज RBL Bank का शेयर बाज़ार के साथ 130 रुपए पर खुला था। जिसके बाद इसने अपने कल के High 132.75 रुपए से भी ऊपर जाकर 133.50 रुपए का नया High बना दिया है। हालांकि उसके बाद RBL Bank के शेयर मे ऊपरी स्तर से बिकवाली देखने को मिली है। इस बिकवाली के चलते Intraday मे दोपहर 1 बजे तक इस कंपनी का शेयर करीब 120 रुपए तक फिसल चुका है।
मतलब की अगर किसी चालक निवेशक ने 98 रुपए के आसपास 3 दिन पहले इस शेयर मे निवेश किया था। तो उनमे से कुछ निवेशक 3 दिन मे मिल गए अच्छे खासे profit को बुक कर के निकल भी रहे है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।