Kamdhenu-Ltd-share-price-news-hindi

इस कंपनी के शेयर पर हाल ही मे IDBI Capital ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके मुताबिक निवेशको को यहा से 34 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?

यहा से ₹34 हजार का मुनाफा देगा यह Finance शेयर

IDBI Capital ने हाल ही मे बहुत सी कंपनियो पर ख़रीदारी की सलाह दी है। उनमे से एक यह कंपनी भी है। उनके मुताबिक इस कंपनी का शेयर 300 रुपए तक जा सकता है। हालांकि अभी इस कंपनी का शेयर 224 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 76 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

प्रतिशत के हिसाब से कहे तो निवेशक यहा से करीब 34% का मुनाफा कमा सकते है। मतलब की हर 1 लाख रुपए के निवेश पर कंपनी के निवेशको को करीब 34 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस कंपनी मे निवेश किया जा सकता है। इतना बड़ा मुनाफा देने वाली यह एक Finance कंपनी है। इस कंपनी का नाम है Repco Home Finance Ltd.

यहा पढे : 3 शेयर ने किया निवेशको को कंगाल, बड़े मुनाफे के चक्कर मे डुबोए लाखो रुपए, यहा जाने उनके नाम

एसे रहे सितंबर तिमाही के नतीजे :

Repco Home Finance Ltd कंपनी को सितंबर तिमाही मे करीब 71 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 86 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 15 करोड़ रुपए से कम हुआ है। वही पिछली तिमाही के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी का मुनाफा 62 करोड़ रुपए का रहा है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे बढ़त देखने को मिली है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो इस वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे कंपनी की आय 314 करोड़ रुपए की थी। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 330 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे थोड़ी कमी देखने को मिली है। वही पिछली तिमाही मे यह आय 302 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे 12 करोड़ रुपए की बढ़त हुई है।

यहा पढे : ₹15 प्रति शेयर dividend देगी यह Finance कंपनी, इस दिन तय की record date

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Repco Home Finance Ltd है वह कंपनी जो की IDBI Capital के दिए गए target के मुताबिक निवेशको को यहा से 34 हजार रुपए का मुनाफा दे सकती है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।