साल 2022 खत्म होने वाला है। इस साल भारतीय शेयर बाज़ार के लिए काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। उसी तरह निवेशको के लिए इसमे कुछ अच्छे तो कुछ बुरे अनुभव रहे है। आज हम आपको 3 एसे शेयर के बारे मे जानकारी देने वाले है जिन्होने इस साल उनके निवेशको कंगाल कर दिया है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह 3 कंपनियाँ?
3 शेयर ने किया निवेशको को कंगाल :
नीचे हमने एक एक करके इन 3 शेयर के बारे मे जानकारी दी है जिन्होने अपने निवेशको को साल 2022 मे बड़ा नुकसान करवाया है।
1) Cerebra Integrated Technologies Ltd :
साल 2022 मे निवेशको को बड़ा नुकसान करवाने की इस list मे पहले नंबर पर है, Cerebra Integrated Technologies Ltd. इस कंपनी का शेयर आज से करीब 1 साल पहले 83.5 रुपए पर चल रहा था। हालांकि अभी Cerebra Integrated Technologies Share Price 14.5 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 1 साल मे निवेशको को हर शेयर पर 69 रुपए का नुकसान हुआ है।
यदि प्रतिशत के हिसाब से कहे तो निवेशक पिछले 1 साल मे 83% का नुकसान करवा चुके है। मतलब 1 साल पहले किया गया 1 लाख रुपए का निवेश अब सिर्फ 17 हजार रुपए का रह गया है। जिस से निवेशको को 1 साल मे बड़े मुनाफे के बदले मे 83 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
यहा पढे : ₹15 प्रति शेयर dividend देगी यह Finance कंपनी, इस दिन तय की record date
2) KBC Global Ltd :
इस list मे दूसरे नंबर पर है, KBC Global Ltd. इस का शेयर 1 साल पहले 16.4 रुपए पर चल रहा था। हालांकि अभी KBC Global Share Price 2.95 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 1 साल मे निवेशको को हर शेयर पर 13.45 रुपए का नुकसान हुआ है।
प्रतिशत के हिसाब से कहे तो निवेशक पिछले 1 साल मे इस कंपनी मे भी 83% का नुकसान करवा चुके है। मतलब 1 साल पहले किया गया 1 लाख रुपए का निवेश अब सिर्फ 17 हजार रुपए का रह गया है।
3) Akash Infraprojects Ltd :
तीसरे नंबर पर है, Akash Infraprojects Ltd. 1 साल पहले इसका शेयर 182 रुपए पर था। अभी Akash Infraprojects Share Price 30 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 1 साल मे निवेशको को हर शेयर पर 152 रुपए का नुकसान हुआ है।
यदि प्रतिशत के हिसाब से कहे तो निवेशक पिछले 1 साल मे 84% का नुकसान करवा चुके है। जिस से निवेशको को 1 साल मे बड़े मुनाफे के बदले मे 83 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
यहा पढे : 87% मुनाफा देगा यह NBFC का शेयर, Profit बढ़ा 33%, यहा से जाने कंपनी का नाम
निष्कर्ष :
तो दोस्तो यह है वह 3 कंपनी जिन्होंने अपने निवेशको को साल 2022 मे कंगाल कर दिया है। बड़ा मुनाफा मिलने के बदले निवेशको को लाखो का नुकसान हुआ है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।