Shriram Finance dividend news hindi

शेयर बाज़ार मे निवेश करने वाले निवेशको के लिए Dividend एक दूसरी आय है। इसमे कंपनी के शेयर को बेचने की जरूरत नहीं होती है। आज हम आपको एक कंपनी जो की 15 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। उसके बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी और कब है record date?

₹15 प्रति शेयर dividend देगी यह Finance कंपनी :

इस कंपनी ने कुछ टाइम पहले ही अपने निवेशको के लिए 150% के dividend का ऐलान किया था। अभी इसके शेयर की face value 10 रुपए है। मतलब की निवेशको को कंपनी 15 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। जिस से अगर आपके पास इस कंपनी के 100 शेयर होंगे तो कंपनी आपको 15 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कुल 1500 रुपए का dividend देगी।

हा लेकिन इसके लिए कंपनी द्वारा तय की गई record date पर आपके demat account मे इस कंपनी के शेयर होने चाहिए। इस कंपनी ने record date 4 जनवरी 2023 को रखी है। मतलब की अगर आपके demat मे 4 जनवरी 2023 को इसके शेयर होंगे तभी कंपनी आपको हर शेयर पर 15 रुपए का dividend देगी। इतना अच्छा dividend देने वाली यह एक Finance कंपनी है। इस कंपनी का नाम है Shriram Finance Ltd.

यहा पढे : 87% मुनाफा देगा यह NBFC का शेयर, Profit बढ़ा 33%, यहा से जाने कंपनी का नाम

38% बढ़े सितंबर तिमाही के नतीजे :

Shriram Finance Ltd कंपनी के नतीजो की बात करे तो इस वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे करीब 1070 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 774 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे 38% की बढ़त देखने को मिली है। वही पिछली तिमाही मे यह मुनाफा 967 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी के मुनाफे मे बढ़त देखने को मिली है।

अगर कंपनी की आय की बात करे तो इस वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे तो कंपनी की आय 5348 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले विततर्ष की इसी तिमाही मे 4698 करोड़ रुपए की थी। वही पिछली मतलब जून तिमाही मे यह आय 5145 करोड़ रुपए की थी। मतलब की कंपनी की आय मे भी साल दर साल और तिमाही दर तिमाही के हिसाब से अच्छी बढ़त देखने को मिली है।

यहा पढे : 1 साल मे 7 गुना किया पैसा, अब देगी 10 पर 15 शेयर का Bonus, इस दिन तय की record date

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Shriram Finance Ltd है वह Finance कंपनी जो की जल्द ही अपने निवेशको को 15 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।