जैसे की title पढ़के आपको पता चल ही गया होगा की आज किस के बारे मे बात करेंगे। आज हम 3 कंपनी के बारे मे बताएँगे जो की आपका पैसा 1.5 गुना तक कर सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह तीन कंपनियाँ?
1.5 गुना हो सकते है यह 3 शेयर :
हमने यहां पर तीन कंपनियो के बारे में जानकारी दी है जो कि आपको जल्द ही 1.5 गुना तक पैसा कर के दे सकती है।
1) Ramkrishna Forgings :
आपको Experts के मुताबिक जो कंपनी 1.5 गुना पैसा कर के दे सकती है उनमें पहले नंबर पर है Ramkrishna Forgings। हाल ही मे Ramkrishna Forgings पर Angel Broking ने ख़रीदारी की सलाह दी है।
इसके साथ ही Ramkrishna Forgings के शेयर पर करीब 256 रुपए प्रति शेयर का target भी दिया है। अभी Ramkrishna Forgings का शेयर करीब 162 रुपए पर चल रहा है।
मतलब निवेशको को यहा से करीब 94 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा दे सकता है। अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेषको को यहां से करीब 58% का मुनाफा मिलने की पूरी संभावना है। मतलब यदि कोई निवेशक इस level पर Ramkrishna Forgings के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश करे तो उसे experts की राय के मुताबिक यहा से करीब 58% के हिसाब से 1 लाख पर 58 हजार का मुनाफा मिल सकता है।
2) AU Small Finance Bank :
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है AU SMALL FINANCE BANK है। इस पर हाल ही में Angel Broking ने खरीदारी की सलाह दी है। किसके साथ ही AU SMALL FINANCE BANK के शेयर पर करीब 848 रुपए का टारगेट भी दिया है।
अभी AU SMALL FINANCE BANK का शेयर करीब 582 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेषको को यहां से करीब 266 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेषको को यहां से करीब 46% मुनाफा मिलने की पूरी संभावना है।
यदि कोई शेयर बाजार के जोखिम को समझने वाला निवेशक इस level पर AU SMALL FINANCE BANK के शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश करता है, तो experts की राय के मुताबिक उसे उसके 1 लाख रुपए के निवेश पर करीब 46 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
3) Tech Mahindra :
निवेषको का पैसा 1.5 गुना कर सकने वाली कंपनियो में तीसरे नंबर पर है Tech Mahindra. इस पर हाल ही में Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है। इसके साथ ही Tech Mahindra के शेयर पर करीब 1700 रुपए प्रति शेयर का target भी दिया है।
अभी Tech Mahindra का शेयर करीब 1028 रुपए पर चल रहा है। मतलब निवेषको को यहां से करीब 672 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेषको यहां से करीब 65% का मुनाफा मिल सकता है।
यदि कोई शेयर बाजार के जोखिम को समझने वाला व्यकित इस level पर इस कंपनी के शेयर में निवेश करे तो उसे करीब 1 लाख के निवेश पर 65 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो यह है वह तीन कंपनियाँ जो की experts की राय के मुताबिक निवेशको को बड़ा मुनाफा दे सकती है। जिस मे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।