Ashok Leyland share price target

दोस्तो शेयर बाज़ार मे हर कोई अच्छा पैसा कमाने के लिए ही आता है। लेकिन कई बार गलत कंपनी मे निवेश करने की वजह से ज़्यादातर निवेशको को नुकसान हो जाता है। एसे मे आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है जो की आपको experts के मुताबिक करीब 24% मुनाफा दे सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह Truck बनाने वाली कंपनी?

 

24% मुनाफा दे सकती है यह Truck की कंपनी :

आज हम जिस कंपनी के बारे मे बात करने वाले है जो की आपको 24% मुनाफा दे सकती है, वह truck बनाने वाली कंपनी कोई और नहीं बल्कि Ashok Leyland है। हाल ही मे Ashok Leyland पर Emkay Global के द्वारा ख़रीदारी की सलाह दी गई है। जिसके साथ Ashok Leyland के शेयर पर करीब 178 रुपए प्रति शेयर का target भी दिया गया है।

यहा पढे : 1.5 गुना तक हो सकते है इन 3 कंपनियो के शेयर, Experts ने कहा खरीदो।

अभी Ashok Leyland का शेयर करीब 143 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 35 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशको को यहा से 24% तक का मुनाफा मिलने की पूरी संभावना है। यदि कोई शेयर बाज़ार के जोखिम को समजने वाला निवेशक इस level पर Ashok Leyland के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश करे तो उसे experts की राय के मुताबिक उसके 1 लाख के निवेश पर करीब 24 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

नुकसान से मुनाफे मे आयी कंपनी :

अगर Ashok Leyland के नतीजो की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी को करीब 140 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जबकि पिछली तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी को करीब 122 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से Ashok Leyland ना सिर्फ नुकसान से मुनाफे मे आयी है बल्कि उसे 140 करोड़ रुपए का मुनाफा भी हुआ है।

हालाकी साल दर साल के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2021 की चौथी तिमाही मे कंपनी को करीब 353 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे 140 करोड़ रुपए का हो चुका है। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 61% से कम हो चुका है।

अगर कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 9927 करोड़ रुपए की रही है। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 8142 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 22% के हिसाब से बढ़ी है। आय मे 22% की बढ़ौतरी के बावजूद भी मुनाफा 61% कम होने का मुख्य कारण है कंपनी को इस तिमाही मे 233 करोड़ रुपए का घाटा Other Income की जगह पर हुआ है। जिस से कंपनी का कुल मुनाफा कम हो चुका है।

यहा पढे : दुगना से भी ज्यादा हो सकता है इस कंपनी का शेयर, Experts ने कहा खरीदो।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो कंपनी की आय वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे करीब 6660 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 9927 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 49% की बढ़ौतरी देखने को मिली है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Ashok Leyland है वह कंपनी जो की experts की राय के मुताबिक निवेशको को करीब 24% मुनाफा दे सकती है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।