sanofi india dividend news hindi

जी हा अपने बिलकुल सही पढ़ा है, यह कंपनी अपने निवेशको को हर शेयर पर 377 रुपए का dividend देने वाली है। मतलब की अगर किसी के पास इस कंपनी के 10 शेयर भी होंगे तो उसको 3770 रुपए का कुल dividend मिलेगा।

दरसल इस कंपनी ने हाल ही मे अपने निवेशको के लिए दो अलग अलग dividend देने का ऐलान किया है। जिसमे 1 है final dividend जो की 1940% के हिसाब से देगी। वही दूसरा है special dividend जो की कंपनी 1830% के हिसाब से देगी। जिस से कुल मिलाकर कंपनी निवेशको को 3770% का dividend देगी।

अभी इस pharma कंपनी के शेयर की face value 10 रुपए है। मतलब कंपनी अपने निवेशको को 3770% के हिसाब से कुल 377 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी। कंपनी के यह dividend देने के लिए record date 29 अप्रेल 2023 के दिन को चुना है। मतलब की जिन निवेशको के demat account मे 29 अप्रेल को इस कंपनी के शेयर होंगे कंपनी उन सभी को हर शेयर पर 377 रुपए का कुल dividend देगी।

अन्य पढे : दुगने होंगे इस दमदार कंपनी के शेयर, Stock Split के साथ जल्द ही देगी 1 पर 1 शेयर का बोनस, यह है रेकॉर्ड डेट

निवेशको को इतना धमाकेदार डिविडेंड देने जा रही इस कंपनी का नाम है, Sanofi India Ltd.

30% discount पे मिल रहा शेयर :

Sanofi India Ltd के शेयर के बारे मे बात करे तो इसके शेयर ने पिछले 52 हफ़्तों मे 7939 रुपए प्रति शेयर का high बनाया है। हालांकि अभी इसका शेयर करीब 5563 रुपए पर चल रहा है।

मतलब की 52 हफ़्तों के high से अभी Sanofi India का शेयर करीब 30% discount पर मिल रहा है।

45% बढ़ा तिमाही मुनाफा :

अगर तिमाही नतीजो के बारे मे बात करे तो Sanofi India Ltd को इस वित्तवर्ष की दिसम्बर तिमाही मे करीब 131 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे सिर्फ 90 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 45% से बढ़ा है।

हालांकि पिछली तिमाही मे भी कंपनी का मुनाफा 131 करोड़ रुपए का ही था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा समान ही रहा है।

अन्य पढे : बड़ा मुनाफा देगा महिंद्रा का यह मल्टीबेगर शेयर, ICICI Securities ने ख़रीदारी की रेटिंग के साथ दिया इतने रुपए का target

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।