Indusind Bank Share Price Target April 2023Indusind Bank Share Price Target April 2023

इस दमदार कंपनी के शेयर जल्द ही होने वाले है दुगने, कंपनी stock split के साथ साथ देने वाली है 1 पर 1 शेयर का bonus.

इस कंपनी ने कुछ टाइम पहले ही अपने शेयर को split करने और bonus का ऐलान किया था। जो की वह जल्द ही करने जा रही है।

Stock Split :

कंपनी के ऐलान के मुताबिक कंपनी अपने हर 1 शेयर को दो शेयर मे बदलने वाली है। मतलब की अगर अभी किसी के पास इस कंपनी के 100 शेयर है तो stock split के बाद उसके पास इस कंपनी के 200 शेयर हो जाएंगे। मतलब निवेश सीधा दुगना हो जाएगा ?

जी नहीं stock split एक corporate action है, इस मे कंपनी के 1 शेयर के टुकड़े कर नए शेयर मे बदला जाता है। यह कंपनी हर 1 शेयर को 2 हिस्सो मे बाटकर 2 शेयर मे बदल देगी। लेकिन stock split के साथ साथ उसी प्रकार नए शेयर के price मे भी बदलाव हो जाता है।

अन्य पढे : जल्द ही 45 हजार का मुनाफा देगी यह Textile कंपनी, इन Experts ने दी ख़रीदारी की रेटिंग

जैसे यह कंपनी 1 शेयर को split कर के 2 शेयर मे बदल देगी तो नए शेयर का price पुराने शेयर से आधा हो जाएगा। जिस से stock split के पहले का निवेश और stock split के बाद का निवेश उतना का उतना ही रहेगा। हा लेकिन बाजार की खरीद बिक्री के कारण इसमे निवेशको को थोड़ा बहुत मुनाफा या थोड़ा नुकसान भी हो सकता है।

Bonus Issue :

यह कंपनी stock split के साथ साथ bonus भी देने वाली है। इसने अपने निवेशको के लिए 1 शेयर पर 1 शेयर का bonus देने का ऐलान किया है। मतलब की अभी जिसके पास इसके 100 शेयर है उसके पास bonus के रूप मे कंपनी और 100 शेयर देगी।

जिसके बाद उसके पास इस कंपनी के 200 शेयर हो जाएंगे। stock split की तरह इसमे भी निवेशको को सीधा कोई मुनाफा नहीं होता है। क्यूकी bonus के बाद भी उसी हिसाब से शेयर के price कम हो जाते है।

कंपनी ने stock split और bonus issue दोनों के लिए record date 2 मार्च को ही रखी है। जल्द ही stock split और bonus देने वाली इस कंपनी का नाम है, 360 ONE WAM LTD. इस कंपनी को आप IIFL Wealth Management के नाम से भी जानते है।

अन्य पढे : जल्द ही ₹25 हजार का मुनाफा देगा टाटा का यह दमदार शेयर, इन एक्स्पर्ट्स ने दी ख़रीदारी की रेटिंग

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।