जी हा यह कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को 1 शेयर पर 3 शेयर का bonus देने वाली है। हालांकि पहले ही साल भर मे अपने निवेशको 300% रिटर्न मतलब उनका पैसा 4 गुना कर चुकी है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?
1 पर 3 शेयर का bonus देगी यह कंपनी :
इस कंपनी ने कुछ समाय पहले ही अपने निवेशको को हर 1 शेयर पर 3 शेयर का bonus देने का ऐलान किया था। मतलब यदि आपके पास अभी इस कंपनी के 100 शेयर है तो आपको कुल 300 शेयर bonus के रूप मे देगी। यानी इसके बाद आपके पास इस कंपनी के कुल 400 शेयर हो जाएंगे। यदि किसी के पास 200 है तो उसके पास कुल 800 शेयर हो जाएंगे।
तो फिर शेयर 4 गुने हो जाएंगे तो पैसा भी 4 गुना हो जाएगा क्या? जी नहीं, जिस हिसाब से कंपनी bonus शेयर देती है उस हिसाब से उस शेयर के price मे भी कमी आती है। यदि किसी कंपनी के शेयर की अभी value 100 रुपए है और वह 1 शेयर पर 3 शेयर bonus देगी तो निवेशको के पास कुल 4 शेयर हो तो जाएंगे। लेकिन फिर उन कुल 4 शेयर मे से हर एक की कीमत 25 रुपए हो जाएगी। जिस से bonus के बाद भी आपका निवेश उतना ही रहेगा। हा थोड़ा बहुत बाजार मे खरीद बिक्री की वजह से आपको मुनाफा या नुकसान हो सकता है।
यहा पढे : ₹37 का शेयर गिरकर हुआ ₹15, निवेशको के ₹1 लाख रह गए ₹40 हजार, हो गया 60% का नुकसान
सालभर मे दे चुकी है 300% रिटर्न :
इस कंपनी का शेयर 1 साल पहले मतलब की दिसम्बर 2021 मे करीब 25 रुपए पर था। लेकिन 1 साल के बाद इस कंपनी का शेयर 117 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 1 साल मे इस कंपनी का शेयर 4 गुना से भी ज्यादा हो चुका है। यदि किसी व्यक्ति ने इस कंपनी मे 1 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसका वह निवेश 4 लाख से भी ज्यादा का हो चुका होता।
जिस से निवेशको पर पैसो की बारिश हो चुकी होती। इतना बड़ा मुनाफा दे चुकी इस कंपनी का नाम है, SecUR Credentials Ltd. साथ ही 1 शेयर 3 शेयर का bonus देने के लिए कंपनी ने record date 26 दिसम्बर 2022 के दिन रखी है।
यहा पढे : जल्द ही ₹275 जाएगा यह Mahindra Group का दमदार शेयर, SHAREKHAN ने दी Buy की Rating
निष्कर्ष :
तो दोस्तो SecUR Credentials Ltd है वह कंपनी जो पहले ही 1 साल मे निवेशको का पैसा 4 गुना तो कर ही चुकी है और अब 1 शेयर पर 3 शेयर का bonus देने वाली है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।