Share Market Rocking Returns

दोस्तो आपने Adani Power के बारे मे तो सुना ही होगा की Adani Power ने सिर्फ पिछले कुछ ही महीनो मे अपने निवेशको को दो गुना रिटर्न दे दिया है। लेकिन आज हम आपको ऐसे कुछ शेयर के बारे मे बताने जा रहे है, जिन्होने भी अपने निवेशको को पिछले 3 महीने मे पैसा दो गुना या उस से ज्यादा कर के दिया है। तो उन कंपनियो के बारे मे जानने के लिए पूरी Post जरूर पढे।

 

3 महीनो मे हुए 2 गुना से भी ज्यादा :

तो चलिए जानते है, कौनसे है वह शेयर जो की Adani Power की तरह ही पिछले 3 महीने मे दोगुना से ज्यादा भी हो चुके है।

 

1) Vaishali Pharma :

इस लिस्ट मे सबसे पहली कंपनी है Vaishali Pharma. इस कंपनी का एक शेयर का दाम 31 दिसंबर 2021 के दिन करीब 35 रुपए था। यह दाम आज यानी की 8 अप्रेल को करीब 85 रुपए पर बंद हुआ है। मतलब पिछले 3 महीनो मे इसने करीब 1.5 गुना हो चुका है।
vaishali pharmace share price today

 

मतलब अगर किसी व्यक्ति ने 31 दिसंबर के दिन इस शेयर मे 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो आज उसकी किमत करीब 2 लाख 42 हजार रुपए हो चुकी होती।

 

2) Madhya Bharat Agro :

इस लिस्ट मे दूसरे नंबर पर है Madhya Bharat Agro. इस कंपनी का शेयर 31 दिसंबर के दिन करीब 175 रुपए पर था। यह दाम आज हाल ही मे करीब 389 रुपए तक पाहुचा था। मतलब 31 दिसंबर से करीब 122% का रिटर्न दे दिया है।
 

mbapl share price today

 

यानी 31 दिसंबर के दिन इस शेयर मे 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो आज उसकी किमत करीब 2 लाख 22 हजार रुपए हो चुकी होती।

 

3) Jagsonpal Pharma :

रॉकेट की तरह भागने वाली कंपनी मे तीसरे नंबर पर है, Jagsonpal Pharma. यह भी 31 दिसंबर के दिन से लेकर आज तक करीब 100% से ज्यादा का रिटर्न दे चुकी है।

 

jagsn pharma share price today

 

मतलब अगर किसी व्यक्ति ने 31 दिसंबर के दिन इस शेयर मे 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो आज उसकी किमत करीब 2 लाख रुपए हो चुकी होती।

 

4) Shah Alloys :

अगली कंपनी है Shah Alloy. इसका एक शेयर 31 दिसंबर के दिन करीब 53 रुपए था। यह दाम आज यानी की 8 अप्रेल को करीब 114 रुपए पर बंद हुआ है। मतलब 31 दिसंबर से करीब 115% का रिटर्न दे दिया है।

 

shah alloy share price today

 

मतलब सिर्फ 31 दिसंबर से आज तक 1 लाख रुपए के निवेश पर 1 लाख 15 हजार रुपए का रिटर्न दे चुकी है

 

5) Cyber Media :

Cyber Media इस कंपनी का एक शेयर का दाम 31 दिसंबर के दिन करीब 12 रुपए था। यह दाम आज यानी की 8 अप्रेल को करीब 31 रुपए पर बंद हुआ है। मतलब 31 दिसंबर से करीब 158% का रिटर्न दे दिया है।

 

cyber media share price today

 

मतलब अगर किसी व्यक्ति ने 31 दिसंबर के दिन इस शेयर मे 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो आज उसकी किमत करीब 2 लाख 58 हजार रुपए हो चुकी होती।

 

6) Ugar Sugar :

इस लिस्ट मे अगली कंपनी है Ugar Sugar. इस कंपनी का शेयर 31 दिसंबर के दिन करीब 30 रुपए पर था। यह दाम आज यानी की 8 अप्रेल को करीब 79 रुपए पर बंद हुआ है। मतलब 31 दिसंबर से करीब 163% का रिटर्न दे दिया है।

 

ugar sugar share price today

 

मतलब सिर्फ 31 दिसंबर से अभी तक 1 लाख के 2 लाख 63 हजार रुपए बना दिए है इस कंपनी के शेयर ने।

 

7) SRPL :

SRPL है आखरी कंपनी। इस कंपनी का एक शेयर का दाम 31 दिसंबर के दिन करीब 40 रुपए था। यह दाम आज के दिन करीब 138 रुपए पर बंद हुआ है। मतलब 31 दिसंबर से 3 गुना से भी ज्यादा हो चुका है।

 

srpl share price today

 

मतलब 1 लाख के 3  लाख 13 हजार रुपए बना दिए होते 31 दिसंबर से आज के दिन तक।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो यह थी वह 7 कंपनियाँ जो की Adani Power की तरह ही पिछले 3 महीनो मे दोगुना रिटर्न दे चुकी है। अगर आपने इनमे से किसी मे निवेश किया होता तो आपको भी बढ़िया रिटर्न मिल चुका होता।

 

ध्यान दे : 
यहा पर लिए गए कंपनी के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश की सलाह नहीं दे रहे है। इस लिए बिना सोचे समजे किसी भी कंपनी मे निवेश न करे।

 

ध्न्यवाद।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।