दोस्तो आपने Adani Power के बारे मे तो सुना ही होगा की Adani Power ने सिर्फ पिछले कुछ ही महीनो मे अपने निवेशको को दो गुना रिटर्न दे दिया है। लेकिन आज हम आपको ऐसे कुछ शेयर के बारे मे बताने जा रहे है, जिन्होने भी अपने निवेशको को पिछले 3 महीने मे पैसा दो गुना या उस से ज्यादा कर के दिया है। तो उन कंपनियो के बारे मे जानने के लिए पूरी Post जरूर पढे।
3 महीनो मे हुए 2 गुना से भी ज्यादा :
तो चलिए जानते है, कौनसे है वह शेयर जो की Adani Power की तरह ही पिछले 3 महीने मे दोगुना से ज्यादा भी हो चुके है।
1) Vaishali Pharma :
इस लिस्ट मे सबसे पहली कंपनी है Vaishali Pharma. इस कंपनी का एक शेयर का दाम 31 दिसंबर 2021 के दिन करीब 35 रुपए था। यह दाम आज यानी की 8 अप्रेल को करीब 85 रुपए पर बंद हुआ है। मतलब पिछले 3 महीनो मे इसने करीब 1.5 गुना हो चुका है।

मतलब अगर किसी व्यक्ति ने 31 दिसंबर के दिन इस शेयर मे 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो आज उसकी किमत करीब 2 लाख 42 हजार रुपए हो चुकी होती।
2) Madhya Bharat Agro :
इस लिस्ट मे दूसरे नंबर पर है Madhya Bharat Agro. इस कंपनी का शेयर 31 दिसंबर के दिन करीब 175 रुपए पर था। यह दाम आज हाल ही मे करीब 389 रुपए तक पाहुचा था। मतलब 31 दिसंबर से करीब 122% का रिटर्न दे दिया है।

यानी 31 दिसंबर के दिन इस शेयर मे 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो आज उसकी किमत करीब 2 लाख 22 हजार रुपए हो चुकी होती।
3) Jagsonpal Pharma :
रॉकेट की तरह भागने वाली कंपनी मे तीसरे नंबर पर है, Jagsonpal Pharma. यह भी 31 दिसंबर के दिन से लेकर आज तक करीब 100% से ज्यादा का रिटर्न दे चुकी है।

मतलब अगर किसी व्यक्ति ने 31 दिसंबर के दिन इस शेयर मे 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो आज उसकी किमत करीब 2 लाख रुपए हो चुकी होती।
4) Shah Alloys :
अगली कंपनी है Shah Alloy. इसका एक शेयर 31 दिसंबर के दिन करीब 53 रुपए था। यह दाम आज यानी की 8 अप्रेल को करीब 114 रुपए पर बंद हुआ है। मतलब 31 दिसंबर से करीब 115% का रिटर्न दे दिया है।

मतलब सिर्फ 31 दिसंबर से आज तक 1 लाख रुपए के निवेश पर 1 लाख 15 हजार रुपए का रिटर्न दे चुकी है
5) Cyber Media :
Cyber Media इस कंपनी का एक शेयर का दाम 31 दिसंबर के दिन करीब 12 रुपए था। यह दाम आज यानी की 8 अप्रेल को करीब 31 रुपए पर बंद हुआ है। मतलब 31 दिसंबर से करीब 158% का रिटर्न दे दिया है।

मतलब अगर किसी व्यक्ति ने 31 दिसंबर के दिन इस शेयर मे 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो आज उसकी किमत करीब 2 लाख 58 हजार रुपए हो चुकी होती।
6) Ugar Sugar :
इस लिस्ट मे अगली कंपनी है Ugar Sugar. इस कंपनी का शेयर 31 दिसंबर के दिन करीब 30 रुपए पर था। यह दाम आज यानी की 8 अप्रेल को करीब 79 रुपए पर बंद हुआ है। मतलब 31 दिसंबर से करीब 163% का रिटर्न दे दिया है।

मतलब सिर्फ 31 दिसंबर से अभी तक 1 लाख के 2 लाख 63 हजार रुपए बना दिए है इस कंपनी के शेयर ने।
7) SRPL :
SRPL है आखरी कंपनी। इस कंपनी का एक शेयर का दाम 31 दिसंबर के दिन करीब 40 रुपए था। यह दाम आज के दिन करीब 138 रुपए पर बंद हुआ है। मतलब 31 दिसंबर से 3 गुना से भी ज्यादा हो चुका है।

मतलब 1 लाख के 3 लाख 13 हजार रुपए बना दिए होते 31 दिसंबर से आज के दिन तक।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो यह थी वह 7 कंपनियाँ जो की Adani Power की तरह ही पिछले 3 महीनो मे दोगुना रिटर्न दे चुकी है। अगर आपने इनमे से किसी मे निवेश किया होता तो आपको भी बढ़िया रिटर्न मिल चुका होता।
ध्यान दे :
यहा पर लिए गए कंपनी के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश की सलाह नहीं दे रहे है। इस लिए बिना सोचे समजे किसी भी कंपनी मे निवेश न करे।
ध्न्यवाद।
अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़ी एसी ही जानकारी की Update free मे चाहते है, तो नीचे दिए गए Blue Color के (Subscribe to Updates) के Button को Click करके जो स्क्रीन खुलेगी उसमे yes का विकल्प select कर दीजिए।