अगर कोई कंपनी अपने शेयर धारको को Dividend देती है, तो उसे Dividend Distribution Tax देना पड़ता है, जो कंपनी को सीधे ही भरना पड़ता है।
लेकिन अगर वही कंपनी अपने शेयर Buyback करे तो उस कंपनी को कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ता था।
इस वजह से ज्यादातर कंपनिया अपने शेयर धारको को लाभ देने के लिए Buyback ही करती थी।
जाहिर है इसकी वजह से वह Dividend Distribution Tax (DDT) देने से बच जाती थी।
इस तरीके से कंपनीओ को DDT से बचते रोकने के लिए Buyback Tax की शुरुआत की गई है।
यानि अब कंपनिया Buyback के रस्ते का उपयोग कर के टैक्स देने से बच नहीं सकती।
कितना लगेगा Buyback Tax ?
आज हुई Budget 2019 की पेश कर्सी में Buyback Tax को 20% रखा गया है।
जबकि Dividend Distribution Tax 15% है और अगर साथ में लगने वाले Education Cess और Surcharge को जोड़ेंगे तो 20.36 % के करीब होता है।
यानि अब कंपनियां चाहे Dividend दे या फिर Buyback करे वह टैक्स देने से बच नहीं सकती।
अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़ी एसी ही जानकारी की Update free मे चाहते है, तो नीचे दिए गए Blue Color के (Subscribe to Updates) के Button को Click करके जो स्क्रीन खुलेगी उसमे yes का विकल्प select कर दीजिए।
Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।