Tata Sons जो की Tata Group की होल्डिंग कंपनी है, उसने अपने समूह की दिग्गज IT कंपनी TCS मे हिस्सेदारी मे से करीब 1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है।

Buyback के तहत बेची हिस्सेदारी :
हाल ही मे TCS (टाटा कंसल्टंसी सर्विसीज़) ने अपने शेयर को buyback करने का कार्यक्रम किया था। इस कार्यक्रम के तहत Tata Sons Private Ltd जो की टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है उसने करीब 1 प्रतिशत शेयर यानी 3 करोड़ 33 लाख शेयर बेचे है।
Image Source : BSE INDIA
इतने रुपए मे बेची हिस्सेदारी :
TCS ने अपने शेयर buyback करने के लिए 3000 रुपए प्रति शेयर यह दाम तय किया था। जीस मे Tata Sons (टाटा संस) ने अपने पास रखे शेयर मे से 3 करोड़ 33 लाख 25 हजार 118 (3,33,25,118 शेयर) 3000 रुपए प्रति शेयर मे बेचकर करीब करीब 9997.5354 करोड़ (नो हजार नो सो सतान्वे करोड़) रुपए जमा किए है।
एल आई सी (LIC) ने भी बेचे इतने शेयर :
देश की सबसे बड़ी और पुरानी इन्स्योरंस कंपनी लाइफ इन्स्योरंस कंपनी ऑफ इंडिया (LIC) ने भी TCS के buyback के कार्यक्रम के तहत अपने पास रखे हुए शेयर मे से 16.69 लाख शेयर बेचे है।
इतने शेयर बेच कर LIC ने भी करीब 500 करोड़ रुपए जमा किए है।
इतने प्रतिशत बची हिस्सेदारी :
TCS मे Buyback के तहत करीब 3.33 करोड़ शेयर बेचकर करीब 10,000 करोड़ रुपए जुटाने के बाद टाटा संस (Tata Sons) की हिस्सेदारी TCS मे करीब 72.16 % रह गई है।
अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़ी एसी ही जानकारी की Update free मे चाहते है, तो नीचे दिए गए Blue Color के (Subscribe to Updates) के Button को Click करके जो स्क्रीन खुलेगी उसमे yes का विकल्प select कर दीजिए।