Transformers-Rectifiers-India-Ltd-share-news-hindi

जी हा इस कंपनी का शेयर एक समय 9 रुपए पर चल रहा था। जो की अब 72 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको का पैसा 8 गुना हो चुका है। आज हम आपको इसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?

₹9 का शेयर पहुचा ₹72 :

जनवरी 2020 मे इस कंपनी का शेयर ₹9 पर चल रहा था। जो की अभी करीब 3 साल के बाद ₹72 पर चल रहा है। मतलब की पिछले 3 साल मे इस कंपनी के शेयर मे 63 रुपए प्रति शेयर का इजाफा हुआ है। प्रतिशत के हिसाब से कहे तो 3 साल मे इस कंपनी का शेयर 700% से बढ़ा है।

यदि किसी निवेशक ने इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश 3 साल पहले किया होता तो अभी उसका वह निवेश 8 लाख रुपए का बन चुका होता। मतलब की जहा 1 साल की FD मे निवेशको को 6% के हिसाब से 3 साल के 18 से 22% मुनाफा मिलता वही इस कंपनी ने 3 साल मे निवेशको को मालामाल कर दिया है। इतना बड़ा मुनाफा देने वाली इस कंपनी का नाम है Transformers & Rectifiers India Ltd.

यहा पढे : 6 महीने मे दुगना हुआ इस सरकारी कंपनी का शेयर, Experts ने कहा अभी तो और बढ़ेगा, यहा जाने कंपनी का नाम

2.5 गुना हुआ कंपनी का मुनाफा :

Transformers & Rectifiers India Ltd कंपनी को इस वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे करीब 12 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 5 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 2.5 गुना हो चुका है। वही अगर पिछली मतलब की जून तिमाही की बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी का मुनाफा 6 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा दुगना हो चुका है।

यदि कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो सितंबर तिमाही मे कंपनी की आय 307 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 267 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे थोड़ी बढ़त देखने को मिली है। वही पिछली तिमाही मे यह आय 282 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी की आय मे थोड़ी बढ़त देखने को मिली है।

यहा पढे : आधा हो गया इस कंपनी का शेयर, 6 महीने मे किया 50 हजार का नुकसान, दे दिया तगड़ा जटका

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Transformers & Rectifiers India Ltd है वह कंपनी जिसका शेयर 3 साल मे 8 गुना हो चुका है। जिस से निवेशको का पैसा भी 8 गुना हो चुका है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़ी एसी ही जानकारी की Update free मे चाहते है, तो नीचे दिए गए Blue Color के (Subscribe to Updates) के Button को Click करके जो स्क्रीन खुलेगी उसमे yes का विकल्प select कर दीजिए।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।