Tata का यह दमदार शेयर जा सकता है 1500 रुपए तक, मोतीलाल ओसवाल ने दी ख़रीदारी की रेटिंग। हाल ही मे ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाटा ग्रुप की इस दमदार कंपनी पर ख़रीदारी की रेटिंग दी है। उनके मुताबिक इस कंपनी का शेयर 1500 रुपए तक जा सकता है।
अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इस कंपनी का शेयर 1305 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 195 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। प्रतिशत के हिसाब से कहे तो निवेशक यहा से करीब 15% का मुनाफा कमा सकते है। मतलब की हर 1 लाख रुपए पर निवेशको को 15 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
यहा पढे : Promoter ने गिरवी रखे 6 करोड़ के शेयर, शेयर फिसला 30%, आपके पास है ?
Tata की यह बड़ी कंपनी जो की Experts के मुताबिक यहा से 1500 रुपए तक जा सकती है, उसका नाम है Trent Ltd.
35% बढ़ा मुनाफा :
Trent Ltd को इस वित्तवर्ष की दिसम्बर तिमाही मे करीब 155 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 114 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 36% से बढ़ा है।
साथ ही कंपनी को पिछली मतलब की सितंबर तिमाही मे करीब 79 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी के मुनाफे मे भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है।
वित्तीय स्थिति :
Trent Ltd पर अभी करीब 494 करोड़ रुपए का कर्ज़ है, जिसके मुक़ाबले मे कंपनी के पास 1613 करोड़ रुपए reserves के रूप मे और 33 करोड़ रुपए शेयर केपिटल के रूप मे है।
मतलब की कंपनी के पास 1 रुपए के कर्ज़ के सामने 3रुपए से भी ज्यादा खुद का पैसा है। जिस से की कंपनी जब भी चाहे तो एक ही जटके मे पूरा कर्ज़ चुका कर कर्ज़ मुक्त हो सकती है। जो की निवेशको का भरोसा बढ़ाने वाली बात है।
यहा पढे : 10 गुना होंगे इस Molds की कंपनी, 6 महीने मे 6 गुना किया पैसा, यह है कंपनी का नाम
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।