मुनाफे से नुकसान मे गई यह छुटकी कंपनी, प्रमॉटर ने बेच डाले 6 लाख शेयर, यह है कंपनी का नाम। इस कंपनी ने हाल ही मे अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसके मुताबिक कंपनी को करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जब की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे कंपनी को करीब 27 लाख रुपए का मुनाफा हुआ था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी मुनाफे से नुकसान मे आयी है।
वही December तिमाही मे कंपनी को 1 करोड़ 3 लाख रुपए का मुनाफा हुआ था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी मुनाफे से नुकसान मे आयी है।
अन्य पढे : ₹5080 जाएगा इस बड़ी कंपनी का शेयर, इन एक्स्पर्ट्स ने कहा खरीदो
प्रमॉटर ने बेच डाले 6 लाख शेयर :
BSE की website पर से मिली जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के promoter ने 21 अप्रैल को इस कंपनी के 6 लाख 818 शेयर खुले बाज़ार मे बेच दिए है। उसी जानकारी के मुताबिक बेचे गए इन शेयर की value करीब 28 लाख 74 हजार 346 रुपए है।
जिस Promoter ने इस कंपनी के इतने ज्यादा शेयर खुले बाज़ार मे बेच दिए है उसका नाम है, PARTH H. PARIKH. वही जिस कंपनी के शेयर बेचे गए है उस कंपनी का नाम है, Vivanta Industries Ltd.
अन्य पढे : साल भर मे 7 गुना हुआ इस Lighting कंपनी का शेयर, इन निवेशको को हुआ लाखो का मुनाफा
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।