Indusind Bank Share Price Target April 2023Indusind Bank Share Price Target April 2023

₹1322 जाएगा इस प्राइवेट बैंक का शेयर, इन एक्स्पर्ट्स ने दी ख़रीदारी की सलाह। LKP Securities ने हाल ही मे इस प्राइवेट बैंक पर ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक इस का शेयर 1322 रुपए तक जा सकता है। हालांकि अभी इस का शेयर 1122 रुपए पर चल रहा है।

मतलब की एक्स्पर्ट्स के मुताबिक इस बैंक के शेयर मे हर शेयर पर 200 रुपए की बढ़त देखने को मिल सकती है। प्रतिशत के हिसाब से कहे तो इस प्राइवेट बैंक मे निवेश कर के निवेशक 18% का मुनाफा कमा सकते है। मतलब की 1 लाख रुपए के निवेश पर 18 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

18 हजार का मुनाफा दे सकने वाली इस Private Bank का नाम है IndusInd Bank Ltd.

अन्य पढे : ₹600 प्रति शेयर का मुनाफा देगी यह bearing कंपनी, इन एक्स्पर्ट्स ने कहा खरीदो

1.5 गुना हुआ तिमाही मुनाफा :

IndusInd Bank Ltd ने हाल ही मे अपने मार्च 2023 की तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसके मुताबिक बैंक को मार्च 2023 की तिमाही मे करीब 2041 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा मार्च 2022 मे करीब 1361 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से बैंक का मुनाफा करीब 1.5 गुना हो चुका है।

हालांकि दिसम्बर 2022 की तिमाही मे यह मुनाफा 1959 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी बैंक के मुनाफे मे अच्छी बढ़त हुई है।

अन्य पढे : साल भर मे 7 गुना हुआ इस Lighting कंपनी का शेयर, इन निवेशको को हुआ लाखो का मुनाफा

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।