2000% डिविडेंड देगी यह Pharma कंपनी, शेयर भाग चुका है 8% इस दिन कंपनी ने record date. इस Pharma कंपनी ने अपने निवेशको के लिए 2000% डिविडेंड देने का ऐलान किया था। अभी इस कंपनी के शेयर की face value 2 रुपए चल रही है। मतलब की कंपनी अपने निवेशको को 2000% के हिसाब से कुल 40 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।
जिसके पास इस कंपनी के 10 शेयर भी होंगे तो कंपनी उस व्यक्ति को करीब 40 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 10 शेयर के लिए कुल 400 रुपए का dividend देगी। इस 40 रुपए के dividend मे 15 रुपए का Interim Dividend है और 25 रुपए का special dividend सामील है।
यहा पढे : Promoter ने की 3 करोड़ की ख़रीदारी, शेयर निकला 6100 के पार, Bajaj के इस शेयर मे है आपका निवेश?
यह dividend कंपनी निवेशको को सीधा उसके demat account से जुड़े बैंक account मे सीधा जमा कर दिया जाएगा। हा लेकिन इस कंपनी ने इस dividend के लिए record date 17 फरवरी को रखी है। मतलब जिनके demat account मे 17 फरवरी को इस कंपनी के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उनही निवेशको को 40 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।
निवेशको को जल्द ही इतना अच्छा dividend देने जा रही इस कंपनी का नाम है Alkem Laboratories Ltd.
शेयर भागा 8% :
24 जनवरी की बात करे तो Alkem Laboratories Ltd का शेयर 3009 रुपए पर चल रहा था। जो की अब करीब 13 trading days के बाद करीब 3266 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले सिर्फ 13 दिनो मे इस Alkem Laboratories Ltd share Price 8% से ज्यादा भाग चुका है।
वित्तीय स्थिति :
अगर Alkem Laboratories Ltd की वित्तीय स्थिति के बारे मे कहे तो अभी इस कंपनी पर करीब 1855 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जिसके मुक़ाबले कंपनी के reserves मे करीब 9118 करोड़ रुपए है। मतलब की कंपनी के पास कर्ज़ के मुक़ाबले मे खुद का पैसा कई ज्यादा है।
यहा पढे : हर शेयर पर देगा ₹220 का मुनाफा, अभी चल रहा है ₹437 पर, Yes Securities ने दी इस कंपनी पर ख़रीदारी की सलाह
जो की एक बहुत अच्छी आर्थिक स्थिति दिखती है। एसी कंपनी मंदी के समय मे भी कर्ज़ के बोज तले दबती नहीं है और केसे भी कर के मंदी के समय को निकाल सकती है और लंबे समय तक business मे टिक सकती है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।