इस auto कंपनी का मुनाफा हो गया है 5 गुना से भी ज्यादा, कंपनी जल्द ही निवेशको को खुश करेगी 400% dividend देकर, यहा जाने record date किस दिन है।
5 गुना हुआ इस auto कंपनी का मुनाफा :
इस auto कंपनी का मुनाफा पिछल वित्तवर्ष की दिसम्बर तिमाही मे करीब 17 करोड़ रुपए का था। जो की इस वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 98 करोड़ रुपए का हो चुका है। मतलब की साल दर साल के हिसाब से इस auto कंपनी का मुनाफा करीब 5.5 गुना से भी ज्यादा बढ़ गया है।
साथ ही पिछली तिमाही मतलब की सितंबर तिमाही मे यह मुनाफा 52 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी के मुनाफे मे बड़ा उछाल देखने को मिला है।
यहा पढे : 10 गुना होंगे इस 2 कंपनियो के शेयर, करने जा रही स्टॉक स्प्लीट, इस दिन है रिकॉर्ड डेट
जल्द ही देगी 400% डिविडेंड, यहा जाने रेकॉर्ड डेट :
कंपनी का मुनाफा 5.5 गुना से भी ज्यादा बढ़ने की खुशी मे कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को 400% का dividend देने वाली है। अभी इस कंपनी के शेयर की face value 2 रुपए चल रही है। मतलब 400% के हिसाब से कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को 8 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। जिस से हर 100 शेयर पर निवेशको को 800 रुपए का dividend मिलेगा।
इस कंपनी ने यह dividend देने के लिए record date 25 फरवरी को रखी है। मतलब की जिस निवेशक के पास इस कंपनी के शेयर 25 फरवरी को होंगे कंपनी सिर्फ उसी निवेशक को dividend देगी।
यहा पढे : FD निवेशको के लिए खुशखबरी, 9.5% ब्याज मिलेगा इस बैंक से FD करवाने पर, लेकिन करना होगा इतने तक निवेश
निवेशको बड़ा डिविडेंड देकर खुश करने जा रही इस कंपनी का नाम है, BANCO PRODUCTS (INDIA) LTD.
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।