AUROBINDO PHARMA LTD Promoter Share Pledging News Hindi

₹176 करोड़ के शेयर गिरवी रखे इस Pharma कंपनी के promoter ने, 1.5 गुना हुआ कंपनी का कर्ज़। BSE की website पर से मिली जानकारी के मुताबिक इस pharma कंपनी के promoter ने 21 अप्रैल को इस कंपनी के 30 लाख शेयर गिरवी रख दिए है। उसी जानकारी के मुताबिक गिरवी रखे गए इन शेयर की value करीब 176 करोड़ 43 लाख रुपए है।

जिस Promoter ने इस कंपनी के इतने ज्यादा शेयर गिरवी रख दिए है उसका नाम है, K NITYANANDA REDDY. वही जिस कंपनी के शेयर गिरवी रखे गए है उस कंपनी का नाम है, AUROBINDO PHARMA LTD.

अन्य पढे : ₹600 प्रति शेयर का मुनाफा देगी यह bearing कंपनी, इन एक्स्पर्ट्स ने कहा खरीदो

1.5 गुना हुआ कंपनी का कर्ज़ :

अगर AUROBINDO PHARMA LTD की वित्तीय स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी इस कंपनी पर करीब 4501 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जिसके सामने कंपनी के पास करीब 25459 करोड़ रुपए reserves के रूप मे है। वही शेयर केपिटल के रूप मे करीब 59 करोड़ रुपए है।

मतलब कंपनी के पास पूरा कर्ज़ एक जटके मे चुकाने के लिए जरूरी पैसो से भी ज्यादा पैसा है। लेकिन 1 साल पहले कंपनी पर करीब 2851 करोड़ रुपए का कर्ज़ था। जो की सिर्फ 1 ही साल मे 1.5 गुना हो चुका है। जिसके मुक़ाबले मे कंपनी के reserves मे उस हिसाब से बढ़त देखने को नहीं मिली है।

अन्य पढे : साल भर मे 7 गुना हुआ इस Lighting कंपनी का शेयर, इन निवेशको को हुआ लाखो का मुनाफा

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।