BSE की website पर से मिली जानकारी के मुताबिक 21 जनवरी को इस कंपनी के promoter ने इस कंपनी के 4 लाख 50 हजार शेयर गिरवी रखे है। गिरवी रखे गए इन 4.5 लाख शेयर की value करीब 20 करोड़ रुपए है। मतलब की इस कंपनी के promoter ने 21 तारीख को कंपनी के 20 करोड़ रुपए के शेयर गिरवी रखे है।
जिस promoter ने इतने बड़े शेयर गिरवी रखे है, उस promoter का नाम है Kambam Kirthi Reddy. साथ ही जिस Pharma कंपनी के शेयर गिरवी रखे गए है उस pharma कंपनी का नाम है, AUROBINDO PHARMA LTD.
यहा पढे : 2000% डिविडेंड देगी यह IT कंपनी, ₹4431 पहुचा शेयर, इस दिन रखी रिकॉर्ड डेट
1 दिन मे शेयर गिरा 5% :
कंपनी के promoter ने 20 करोड़ रुपए के शेयर गिरवी तो 21 तारीख को रखे थे। लेकिन stock exchange को इसकी जानकारी 25 तारीख को दी गई थी। उसी दिन AUROBINDO PHARMA LTD का शेयर 418 रुपए पर बंद हुआ। जो की एक दिन पहले मतलब की 24 जनवरी को करीब 438 रुपए पर बंद हुआ था। मतलब 25 तारीख को एक ही दिन मे इसके शेयर मे करीब 5% गिरावट देखने को मिली।
यदि किसी ने 24 तारीख को 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसको 1 ही दिन मे 5 हजार रुपए का नुकसान हो चुका होता।
1 साल मे गिर गया 30%
1 साल पहले AUROBINDO PHARMA LTD Share Price 608 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी जैसे हमने बात की अभी 418 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 1 साल मे इस कंपनी के शेयर मे 190 रुपए की गिरावट देखने को मिली है।
यदि किसी ने 1 साल पहले इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो अभी उसको करीब 30 हजार रुपए से भी ज्यादा का नुकसान हो रहा होता।