Axis Bank भारत की बेहतरीन Private bank मे से एक है। हाल ही मे इस पर Experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ इसके शेयर पर बड़ा target भी दिया है। तो चलिए जान लेते है की कितना है इस शेयर का target?
Axis Bank के शेयर पर इन Experts ने दी ख़रीदारी की सलाह :
Global Brokerage Goldman Sachs ने हाल ही मे Axis Bank के शेयर पर अपनी राय रखते हुए Buy रेटिंग दी है। साथ ही Axis Bank के शेयर पर करीब 916 रुपए का target दिया है। अगर अभी Axis Bank के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इसका शेयर करीब 758 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 158 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब करीब 20% का मुनाफा मिल सकता है। यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश के जोखिम को समजते है तो इस level पर Axis Bank के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपको आपके इस निवेश पर experts की राय के मुताबिक 20% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए पर 20 हजार रुपए का मुनाफा हो सकता है।
यहा पढे : भारतीय रेल की यह मिनिरत्न कंपनी देगी आपको बड़ा मुनाफा, FD मे निवेश करने का ख्याल ही नहीं आएगा
85% बढ़ा इस बार का Axis Bank का मुनाफा :
Axis Bank अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसके मुताबिक कंपनी को जून तिमाही मे करीब 4381 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 2357 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से Axis Bank का मुनाफा करीब 85% से बढ़ा है। वही अगर मार्च तिमाही के बारे मे बात की जाए तो मार्च तिमाही मे Axis Bank का मुनाफा करीब 4418 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से Axis Bank का मुनाफा करीब 1% से कम हुआ है।
अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे Axis Bank की आय करीब 19193 करोड रुपए की रही है। यह आय पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 16302 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 18% के हिसाब से बढ़ी है। मार्च तिमाही मे Axis Bank की आय करीब 18209 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से Axis Bank की आय मे करीब 5% की बढ़त हुई है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।