भारतीय रेल से जुड़े बहुत सी कंपनिया शेयर बाज़ार मे लिस्ट हो चुकी है। जिसमे से आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे जानकारी देंगे जो की जल्द ही अपने निवेशको को बड़ा मुनाफा दे सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?
यह रेलवे से जुड़ी कंपनी देगी आपको भर भर के पैसा :
IDBI Capital ने हाल ही मे रेलवे से जुड़ी कंपनी IRCTC पर ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ कंपनी के शेयर पर करीब 804 रुपए का target भी दिया है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी IRCTC का शेयर करीब 671 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से IRCTC का शेयर करीब 133 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा दे सकता है।
अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब करीब 20% का मुनाफा कमा सकते है। अगर कोई शेयर बाज़ार के जोखिम को समजता है तो इस level पर IRCTC के शेयर मे निवेश कर सकता है। उसके इस निवेश पर 20% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए पर 20 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। यह मुनाफा 1 साल की FD मे अभी मिल रहे ब्याज से करीब 4 गुना है।
3 गुना हुआ इस बार का IRCTC का मुनाफा :
हाल ही मे IRCTC द्वारा अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए गए है। जिसमे कंपनी को करीब 246 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 83 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से IRCTC का इस बार का मुनाफा 3 गुना हो चुका है। अगर मार्च तिमाही के बारे मे बात करे तो मार्च तिमाही मे IRCTC को करीब 214 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
वही अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 853 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 243 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से IRCTC की आय 3 गुना से भी ज्यादा बढ़ चुकी है। वही मार्च तिमाही मे IRCTC की आय करीब 691 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी IRCTC की आय मे बढ़त देखने को मिली है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।