nocil share price target

दोस्तो शेयर बाज़ार से बड़ा मुनाफा कमाना कौन नहीं चाहता ? हर कोई यही चाहता है की उसे शेयर बाज़ार मे निवेश कर के बढ़िया से बढ़िया रिटर्न मिले। इसी के लिए ज़्यादातर लोग इस तरह की कंपनीयां खोजते रहते है जो उन्हे अच्छा मुनाफा बनाकर दे सके। अगर आप भी एसी ही कंपनियो की तलास कर रहे है तो आप इस post को पूरा जरूर पढ़िएगा।

 

25% तक मुनाफा दे सकती है यह 6 कंपनिया :

आज हम आपको एसी 6 कंपनियो के बारे मे जानकारी देने वाले है जो की आपको 25% तक का मुनाफा दे सकती है। इन कंपनियो पर Experts ने खरीददारी की राय दी है साथ ही अच्छे target भी दिए है। तो चलिए जान लेते है की कौन कौनसी है वह 6 कंपनियाँ जो आपको अच्छा पैसा कमाकर दे सकती है।

 

1) Automotive Axles :

अच्छा रिटर्न देने वाली कंपनियो की लिस्ट मे पहली है, Automotive Axles. ICICI DIrect ने Automotive Axles के शेयर पर 2140 रुपए के target के साथ खरीददारी की सलाह दी है। अभी Automotive Axles का शेयर करीब 1780 रुपए चल रहा है, मतलब निवेशको को यहा से करीब 27% का रिटर्न मिल सकता है।

यहा पढे : ₹4900 तक जा सकता है इस बड़ी Pharma कंपनी का शेयर, इन Experts ने कहा खरीदो।

यदि कोई व्यक्ति Automotive Axles के शेयर मे अभी के level पर 1 लाख रुपए का निवेश करता है तो Experts की राय के मुताबिक उसे करीब 27 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

2) Bandhan Bank :

इस लिस्ट मे दूसरे नंबर पर है Bandhan Bank. Bandhan Bank पर भी ICICI Direct ने ही खरीददारी की सलाह दी है। इसके साथ Bandhan Bank के शेयर के लिए करीब 365 रुपए का target दिया है। अभी Bandhan Bank का शेयर 320 रुपए पर है। मतलब निवेशको को यहा से करीब 12% का मुनाफा मिल सकता है।

यानी 1 लाख के किए गए निवेश पर Bandhan Bank मे experts के मुताबिक करीब 12 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

3) Asahi India Glass :

अच्छा पैसा बनाने वाली कंपनियो की लिस्ट मे तीसरी है Asahi India Glass. इस कंपनी के शेयर पर Dolat capital ने 562 रुपए के target के साथ खरीददारी की सलाह दी है।

अभी Asahi India Glass का शेयर 450 रुपए पर है। मतलब निवेशको को यहा से करीब 112 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। यदि प्रतिशत मे बात करे तो निवेशको को करीब 25% का मुनाफा मिल सकता है। मतलब किसी का अभी किया गया 1 लाख का निवेश उसे 25 हजार रुपए का मुनाफा कमाकर दे सकता है।

 

4) BEL :

इस लिस्ट मे चौथे नंबर पर है Bharat Electronics ltd मतलब की BEL.  BEL के शेयर पर ICICI Direct ने 290 रुपए के target के साथ खरीददारी करने की सलाह दी है। अभी Bharat Electronics ltd का शेयर 245 रुपए पर है। मतलब निवेशको को यहा से करीब 45 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। अगर प्रतिशत मे बात करे तो निवेशक यहा से करीब 18% का मुनाफा कमा सकते है।

 

5) KTK BANK :

पांचवे नंबर पर है KTK BANK मतलब Kotak Mahindra Bank. इस पर भी ICICI Direct ने 2150 रुपए के target के साथ खरीददारी की सलाह दी है। अभी KTK BANK का शेयर करीब 1790 रुपए पर है। मतलब निवेशक यहा से करीब 360 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा कमा सकते है।

यहा पढे : यहाँ से 1.5 गुना हो सकते है यह 3 दमदार शेयर, Experts ने कहा खरीदो।

अगर प्रतिशत मे बात करे तो निवेशको को यहा से करीब 20% के हिसाब से 20 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

6) BALRAM PUR CHINI :

छठवे स्थान पर है Balrampur Chini का शेयर. इस पर Dolat capital ने 473 रुपए के target के साथ खरीददारी की सलाह दी है। अभी Balrampur Chini का शेयर 404 रुपए पर है। मतलब निवेशको को यहा से करीब 17% का मुनाफा मिल सकता है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो यह थी वह 6 कंपनियाँ तो जो आपको 25% तक का रिटर्न कमाकर दे सकती है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।